मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा- मैं दिग्विजय सिंह जी की बात से पूरा तरह से सहमत हूं। मध्यप्रदेश में विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है। उसके 15 सालों के कार्यकाल में घोटालों का खुलासा होने वाला है। कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार स्थिर है। मुझे विधायकों ने कहा है कि पैसों का ऑफर मिल रहा है। कमलनाथ ने कहा- मैंने विधायकों से कहा है कि पैसे फोकट में मिल रहे हैं तो ले लो। वहीं, उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये पैसे आए कहां से।
वहीं, कांग्रेस के सीनियर लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार जनता ने बनाई है और ये सरकार जनता के विश्वास के कारण ही चल रही है। हम जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं। वहीं, अपने राज्यसभा जाने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोई भी बयान नहीं दिया।