नए डीजीपी के रेस में कई नामों की चर्चा भी शुरू हो गई है। इस रेस में शैलेंद्र श्रीवास्तव सबसे आगे चल रहा है। सीएम इस पर कभी भी फैसला ले सकते हैं। शैलेंद्र श्रीवास्तव 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। साथ ही यह साइबर मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं। प्रदेश में आईटी से जुड़े कई जटिल मामले को उन्होंने सुलझाया है। शैलेंद्र श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले हैं। इनकी सबसे पहली पोस्टिंग रतलाम में बतौर एएसपी हुई थी।
सीएम को ओवरलूप कर गठित की एसआईटी
दरअसल, हनी ट्रैप मामले में गठित एसआईटी शुरू से ही विवादों में रही है। डीजीपी वीके सिंह ने अपने स्तर पर ही एसआईटी गठित कर दी। साथ ही चौबीस घंटे के अंदर ही एसआईटी चीफ को भी बदल दिया। सीएम इसी बात से नाराज थे कि आखिरी इस मामले में एसआईटी की जरूरत क्या आन पड़ी थी। साथ ही इसमें एटीएस को क्यों शामिल किया गया। इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई।
दरअसल, हनी ट्रैप मामले में गठित एसआईटी शुरू से ही विवादों में रही है। डीजीपी वीके सिंह ने अपने स्तर पर ही एसआईटी गठित कर दी। साथ ही चौबीस घंटे के अंदर ही एसआईटी चीफ को भी बदल दिया। सीएम इसी बात से नाराज थे कि आखिरी इस मामले में एसआईटी की जरूरत क्या आन पड़ी थी। साथ ही इसमें एटीएस को क्यों शामिल किया गया। इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई।
गुस्साए सीएम ने की सर्जरी
सीएम इस प्रकरण से इतने नाराज हैं कि सोमवार को भोपाल पहुंचते ही देर रात डीजीपी और एसआईटी चीफ को तलब किया। इस दौरान बताया जाता है कि दोनों अधिकारी को जमकर हड़काया। इस मीटिंग के चौबीस घंटे भी नहीं हुए सीएम ने सर्जरी कर तमाम विवादों को सलटाने की कोशिश की। उन्होंने एसआईटी चीफ संजीव शमी को हटा दिया। उनकी जगह राजेंद्र कुमार को एसआईटी का चीफ बना दिया गया। इसके साथ ही अन्य सदस्यों को भी हटा दिया। इसमें सिर्फ इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा को बने रहने दिया गया है।
सीएम इस प्रकरण से इतने नाराज हैं कि सोमवार को भोपाल पहुंचते ही देर रात डीजीपी और एसआईटी चीफ को तलब किया। इस दौरान बताया जाता है कि दोनों अधिकारी को जमकर हड़काया। इस मीटिंग के चौबीस घंटे भी नहीं हुए सीएम ने सर्जरी कर तमाम विवादों को सलटाने की कोशिश की। उन्होंने एसआईटी चीफ संजीव शमी को हटा दिया। उनकी जगह राजेंद्र कुमार को एसआईटी का चीफ बना दिया गया। इसके साथ ही अन्य सदस्यों को भी हटा दिया। इसमें सिर्फ इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा को बने रहने दिया गया है।
शर्मा पर भी गिरी गाज
गाजियबाद में बिना अनुमति के किराए पर लिए गए फ्लैट खाली कराने को लेकर विवाद में आए स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की एसटीएफ और साइबर क्राइम से रवानगी कर दी गई है। उन्हें अब लोग अभियोजन का डायरेक्टर बनाया गया है। शर्मा ने पुलिस महानिदेश वीके सिंह पर मीडिया में यह आरोप लगाया था कि वे फ्लैट को हनी ट्रैप से जोड़कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं। इन आरोपों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी। इसे अनुशासनहीनता के दायरे में माना गया था।
गाजियबाद में बिना अनुमति के किराए पर लिए गए फ्लैट खाली कराने को लेकर विवाद में आए स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की एसटीएफ और साइबर क्राइम से रवानगी कर दी गई है। उन्हें अब लोग अभियोजन का डायरेक्टर बनाया गया है। शर्मा ने पुलिस महानिदेश वीके सिंह पर मीडिया में यह आरोप लगाया था कि वे फ्लैट को हनी ट्रैप से जोड़कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं। इन आरोपों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी। इसे अनुशासनहीनता के दायरे में माना गया था।