फेसबुक पेज हैक करने के बाद हैकर ने कमलनाथ के सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो पोस्ट किये हैं। उनका फेसबुक पेज हैक होते ही कांग्रेस में हड़कंप मच गया। तत्काल मामले की शिकायत की गई, जिसके बाद आईटी एक्सपर्ट्स की एक टीम उनके फेसबुक अकाउंट को रिकवर करने में जुट गई है। अभी कुछ देर पहले भी उनके फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट हुआ था, जिसके बाद आईटी टीम ने उनका अकाउंट रिकवर करना शुरु किया है। बता दें कि ये तीसरी बार है, जब कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक हुआ है। बता दें कि आज दोपहर में ही उनका फेसबुक अकाउंट रिकवर किया गया था। बीते दो दिनों में उनका कई बार फेसबुक अकाउंट हैक किया जा चुका है।
कमलनाथ के फेसबुक पर पोस्ट हुए ये वीडियो
इससे पहले शनिवार यानी आज ही भाजपा के नेता शिवराज सिंह डाबी का भी फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है। लोग उस समय हैरान रह गए जब शिवराज के सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट में अचानक अश्लील वीडियो अपलोड की गई और देखते ही देखते वो खासा वायरल भी हुई थी। फिलहाल, जानकारी सामने आई है कि शिकायत के बाद आईटी टीम ने उनका अकाउंट रिकवर कर लिया है। वहीं, इस मामले की भी जांच शुरु कर दी गई है।