scriptतीसरी बार फिर हैक हो गया कमलनाथ का फेसबुक, इस बार हैकर्स ने पोस्ट कर दिया ये वीडियो | Kamal Nath Facebook third time hacked this time hackers posted theses videos | Patrika News
भोपाल

तीसरी बार फिर हैक हो गया कमलनाथ का फेसबुक, इस बार हैकर्स ने पोस्ट कर दिया ये वीडियो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। ये तीसरी बार है जब कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है।

भोपालDec 16, 2023 / 09:54 pm

Faiz

news

तीसरी बार फिर हैक हो गया कमलनाथ का फेसबुक, इस बार हैकर्स ने पोस्ट कर दिया ये वीडियो

मध्य प्रदेश में दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हैकरों की बुरी नजर पड़ी हुई है। लगातार प्रदेश के दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक किये जा रहे हैं। भाजपा नेता शिवराज सिंह डाबी से लेकर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ तक के फेसबुक अकाउंट इस तरह की हैकिंग से लगातार दो चार हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर खबर सामने आई है कि वरिष्ठ नेता कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। बता दें कि हालही में ये तीसरी बार है जब कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है।

 

फेसबुक पेज हैक करने के बाद हैकर ने कमलनाथ के सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो पोस्ट किये हैं। उनका फेसबुक पेज हैक होते ही कांग्रेस में हड़कंप मच गया। तत्काल मामले की शिकायत की गई, जिसके बाद आईटी एक्सपर्ट्स की एक टीम उनके फेसबुक अकाउंट को रिकवर करने में जुट गई है। अभी कुछ देर पहले भी उनके फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट हुआ था, जिसके बाद आईटी टीम ने उनका अकाउंट रिकवर करना शुरु किया है। बता दें कि ये तीसरी बार है, जब कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक हुआ है। बता दें कि आज दोपहर में ही उनका फेसबुक अकाउंट रिकवर किया गया था। बीते दो दिनों में उनका कई बार फेसबुक अकाउंट हैक किया जा चुका है।

news
भाजपा नेता के फेसबुक भी हैक

news

इससे पहले शनिवार यानी आज ही भाजपा के नेता शिवराज सिंह डाबी का भी फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है। लोग उस समय हैरान रह गए जब शिवराज के सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट में अचानक अश्लील वीडियो अपलोड की गई और देखते ही देखते वो खासा वायरल भी हुई थी। फिलहाल, जानकारी सामने आई है कि शिकायत के बाद आईटी टीम ने उनका अकाउंट रिकवर कर लिया है। वहीं, इस मामले की भी जांच शुरु कर दी गई है।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / तीसरी बार फिर हैक हो गया कमलनाथ का फेसबुक, इस बार हैकर्स ने पोस्ट कर दिया ये वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो