scriptकलियासोत हुआ लबालब तो सड़क पर आई कब्जा कर बनाई सब्जी मंडी | kaliyasot dam | Patrika News
भोपाल

कलियासोत हुआ लबालब तो सड़क पर आई कब्जा कर बनाई सब्जी मंडी

बांध के बैक वॉटर क्षेत्र में शिफ्ट करवाई थी मंडी, नियम ताक पर रखने वाले साधे हैं चुप्पी

भोपालAug 19, 2019 / 01:34 am

Ram kailash napit

news

kaliyasot dam

भोपाल. भारतीय वन प्रबंध संस्थान (आईआईएफएम) के सामने लगने वाली भदभदा सब्जी मंडी आम जनता और पर्यावरण विशेषज्ञों के भारी विरोध के बावजूद कलियासोत डैम के बैक वॉटर क्षेत्र में शिफ्ट कर दी गई थी। अब मानसून में लगातार हो रही बारिश के चलते भदभदा डैम के गेट खुलते ही मंडी डूब में आ गई है। एक साल तक आंखें मूंदे रहे जिम्मेदार मंडी के सड़क पर आ जाने के बाद भी सच्चाई स्वीकारने को तैयार नहीं हंै। यही कारण है कि व्यापारियों ने अपने तंबू और निशान डूब क्षेत्र में ही छोड़ रखे हैं, ताकि पानी उतरने पर फिर से वहीं कब्जा जमाया जा सके।


पत्रिका ने उठाया था पर्यावरण का मुद्दा
जिला और निगम प्रशासन ने नेताओं की शह पर अक्टूबर 2018 में भदभदा मंडी कलियासोत डैम के अंदर शिफ्ट करवा दी थी। इसके लिए 200 से अधिक पेड़ों की बलि ली गई। पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर पत्रिका ने लगातार समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदारों को चेताया था।

अस्थायी थी शिफ्टिंग, अब कब्जा छोडऩे तैयार नहीं
प्रशासन ने कहा था कि मंडी के लिए नीलबड़ में जमीन आरक्षित की गई है, यह शिफ्टिंग अस्थाई है। इस बात को एक साल बीतने पर भी नीलबड़ में मंडी विकसित करने या शिफ्टिंग के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। दरअसल, कुछ रसूखदार लोग और व्यापारी मंडी को कलियासोत डैम के अंदर ही बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए नीलबड़ में विकास या शिफ्टिंग के लिए कवायद नहीं की जा रही है।
साफ कलियासोत में मिल गया हजारों किलो कचरा
कलियासोत डैम का बैक वॉटर शहर के सबसे साफ जलाशयों में है। इसमें कोई नाला या बाहरी गंदगी नहीं मिलती है। बांध के अंदर मंडी लगने के बाद से प्रतिदिन सैकड़ों किलो पॉलीथिन, पाउच से लेकर सब्जियों का कचरा और तमाम तरह की गंदगी यहां फैलाई जा रही थी। भदभदा के गेट खोले जाने के पहले यहां बड़े पैमाने पर अभियान भी नहीं चलाया गया।
गेट का छज्जा गिरा: शाहजहांनाबाद गेट का हिस्सा रविवार सुबह भरभराकर गिर गया। पास की दुकान टीनशेड समेत बैठ गई। निगम जोन दो व पीडब्ल्यूडी के अफसर पहुंचे। गेट के पास की चार दुकानें हटा दी हैं। यहां का ट्रैफिक बाबेअली ग्राउंड के पास की सड़क ओर मोड़ दिया गया है।
नाले का स्लैब धंसा: भोपाल टॉकीज चौराहे के पास नाले के एक हिस्से का स्लैब आधा फीट धंस गया है। नाला शाहजहांनाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते में ट्रैफिक सिग्नल के पास से गुजरा है। ट्रैफिक डीएसपी मनोज खत्री ने बताया कि स्लैब कई दिनों से धंस रहा है, हादसे की आशंका है।
प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी के लिए नीलबड़ में जमीन आवंटित की गई है। कलियासोत में मंडी शिफ्टिंग में प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है।
संजय श्रीवास्तव, एसडीएम, टीटी नगर
नीलबड़ की जगह बहुत दूर है वहां जाएंगे तो पूरी ग्राहकी मारी जाएगी। वहां जाकर व्यापार करना संभव नहीं है, इसलिए हम आसपास जमीन मांग रहे हैं।
हरि खटीक, उपाध्यक्ष, भदभदा, थोक सब्जी मंडी

Hindi News / Bhopal / कलियासोत हुआ लबालब तो सड़क पर आई कब्जा कर बनाई सब्जी मंडी

ट्रेंडिंग वीडियो