ये भी पढें – काले हिरण के शिकार की आशंका… अब कैद में मुंबई का सलमान खान, पढें क्या है मामला गांधी नहीं गोडसे थे महात्मा
कालीचरण महाराज(Kalicharan Maharaj) ने कहा कि, ‘महात्मा गांधी राष्ट्रपिता नहीं हो सकते। भारत माता करोड़ों सालों से हैं तो कोई भारत माता का पिता कैसे हो सकता है। गांधी जी महात्मा नहीं थे बल्कि नाथूराम गोडसे असली महात्मा थे। महात्मा गांधी दुरात्मा और नाथूराम महात्मा थे।’ कालीचरण ने आगे कहा कि, ‘रघुपति राघव राजा राम देश बचा गए नाथूराम।’
ये भी पढें – 100 साल से ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ टूटकर दो भागों में बंटा, खुदाई में जड़ों से निकले शिवलिंग 10 बच्चें पैदा करने की अपील
महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) पर विवादित बयान देने के अलावा कालीचरण महाराज(Kalicharan Maharaj) ने हिन्दुओं से अपील की कि वे 10-10 बच्चें पैदा करें। साथ ही हिन्दुओं को जातिवाद मिटाकर एकजुट होने की बात भी कही।