भोपाल

राजधानी दौरे पर सिंधिया : तय कार्यक्रमों के बीच समर्थक मंत्रियों के साथ अचानक गृहमंत्री के घर पहुंचे सिंधिया, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

12 दिन में दूसरी बार ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजधानी दौरा, अपने तय कार्यक्रमों के बीच शिवराज कैबिनेट में मौजूद अपने समर्थक मंत्रियों को लेकर अचानक गृहमंत्री के घर मिलने पहुंचे सिंधिया, दोनों नेताओं के बीच 50 मिनट तक हुई कमरा बंद चर्चा।

भोपालJun 23, 2021 / 10:48 pm

Faiz

राजधानी दौरे पर सिंधिया : तय कार्यक्रमों के बीच समर्थक मंत्रियों के साथ अचानक गृहमंत्री के घर पहुंचे सिंधिया, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

भोपाल/ वैसे तो, मानसून की आमद के चलते मध्य प्रदेश का मौसम सुहाना है, लेकिन राजनेताओं की मुलाकातों से इन दिनों सूबे की राजनीति गर्माई हुई है। इसी कड़ी में बुधवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तय कार्यक्रमों के अलावा अचानक शिवराज कैबिनेट के कुछ मंत्रियों के साथ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके निवास पर जा पहुंचे। इसके अलावा, वो कुछ देर के लिये कैबिनेट मंत्री प्रभुराम चौधरी की बेटी के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही, सिंधिया सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर रात्रि भोज करेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से पूछा ऐसा सवाल- तिलमिला उठी भाजपा, सीएम शिवराज बोले- ‘ये तालिबानी दिमाग है’

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x826o5u

कैबिनेट मंत्री प्रभुराम चौधरी की बेटी के विवाह में पहुंचे सिंधिया

सिंधिया नरोत्तम की मुलाकात के क्या मायने?

वैसे तो एक मंत्री की बेटी की शादी और दूसरे मंत्री के घर भोजन एक तरह से तय कार्यक्रम कहा जा रहा है। लेकिन, ज्योतिरादित्य सिंधिया का कुछ मंत्रियों के साथ अचानक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के चार इमली स्थित घर पहुंचना और यहां करीब 50 मिनट तक दोनों दिग्गजों के बीच चर्चा होना एक बार फिर प्रदेश की राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि, बीजेपी में पिछले लंबे समय से मेल मुलाकातों का दौर चल रहा हैं। लेकिन, आज हुई इन दो दिग्गजों की मुलाकात के राजनीतिक पंडित नए नजरियों से देखरहे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- सात फेरे लेकर दूल्हा-दुल्हन ने भगवान गणेश के सामने कराया वैक्सीनेशन, देश को दिया जागरूकता का अनोखा संदेश


बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा से की मुलाकात

News

दोनों ही नेताओं ने बताई सामान्य शिष्टाचार चर्चा

बता दें कि, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे के दौरान तय कार्यक्रमों के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ संघ नेताओं से मुलाकात करना था। साथ ही, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर रात्रि भोज में शामिल होना था। लेकिन, अपने तय कार्यक्रम से हटकर सिंधिया अचानक चार इमली स्थित B-6 नरोत्तम मिश्रा के शासकीय आवास पर पहुंचे। उनके साथ शिवराज कैबिनेट में उनके समर्थक मंत्री भी मौजूद थे। सिंधिया और नरोत्तम के बीच उनके निवास पर करीब 50 मिनट तक बंद कमरा बातचीत हुई। हालांकि, दोनों ही नेता इसे एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात बता रहे थे, लेकिन उनकी इस मुलाकात ने प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सरकारी स्कूल में अश्लील डांस : DJ की धुन पर थिरक रही थी युवती, सोशल डिस्टेंस भूली भीड़, वीडियो वायरल


नरोत्तम मिश्रा ने किया सिंधिया का अपने निवास पर स्वागत

News

क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार?

आपको बता दें कि, नरोत्तम मिश्रा और सिंधिया परिवार से बेहद नजदीकी रिश्ते रहे हैं और मिश्रा को राजनीति में लाने का श्रय भी सिंधिया की स्वर्गीय दादी और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया को जाता है। साथ ही, स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के साथ भी नरोत्तम के सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। हालांकि, 2009 में गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी ने नरोत्तम को उतारा था, बावजूद इसके दोनों नेताओं के संबंधों में कभी तल्खी नहीं रही। खुद सिंधिया ने भाजपा में शामिल होते समय कहा था कि, नरोत्तम मिश्रा औक उनका रिश्ता बेहद पुराना है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार के चश्मे से देखें, तो नंबर दो माने जाने वाले नरोत्तम और सिंधिया की ये मुलाकात आने वाले समय में क्या राजनीतिक रंग दिखाएगी, ये तो समय ही स्पष्ट कर सकेगा।

Hindi News / Bhopal / राजधानी दौरे पर सिंधिया : तय कार्यक्रमों के बीच समर्थक मंत्रियों के साथ अचानक गृहमंत्री के घर पहुंचे सिंधिया, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.