भोपाल

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर सिंधिया बोले- कांग्रेस संकट में है, पार्टी को ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस इस वक्त संकट की घड़ी में
हार के बाद महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया।

भोपालJul 11, 2019 / 12:34 pm

Pawan Tiwari

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर सिंधिया बोले- संकट में कांग्रेस, इस वक्त पार्टी को ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत

भोपाल. कांग्रेस ( Congress ) नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) गुरुवार को सुबह भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में संकट की घड़ी है। ऐसे में हम सबको फिर से एक साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करना होगा। सिंधिया का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट समेत कई नेता मौजूद थे इस दौरान महाराज सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगते रहे।
 

 

पार्टी के लिए संकट की घड़ी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- पार्टी के लिए अभी कठिन हालात हैं। अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफ़े के बाद कांग्रेस में संकट की घड़ी है। कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर सिंधिया ने कहा कि अभी हमें कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है। इस वक्त पार्टी को एक ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा- राहुल जी ने जो रास्ता दिखाया है मेरी विचार धारा है कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उसी रास्ते पर चल कर पार्टी को फिर से मजबूत करें। सिंधिया ने कहा- जरूर इस वक्त कांग्रेस को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो कार्यकर्ताओं और देश के लोगों में फिर से कांग्रेस के लिए उत्साह भर सके।
 


मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है भाजपा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मध्यप्रदेश में बीजेपी का कमलनाथ सरकार गिराने का मंसूबा मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है। वहीं कर्नाटक और गोवा के राजनीतिक संकट पर ज्योतिरादित्य ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया और कहा कि वो पहले भी ऐसा कर चुकी है लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस ही सत्ता में रहेगी। बीजेपी जब चुनाव सीधे तरीके से नहीं जीत पाती है तो वो दूसरे हथकंडे अपनाती है।
 

कमलनाथ सरकार ने पेश किया विकासकारी बजट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमल नाथ ( Kamal Nath ) सरकार के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा एक विकासकारी बजट पेश किया गया है। ये बजट जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इसके साथ ही सिंधिया ने कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ से साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी। कर्नाटक संकट पर बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि कर्नाटक में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
 

इसे भी पढ़ें- सिंधिया के भोपाल दौरे से सियासत गर्म, कमलनाथ के साथ लंच तो अपने समर्थक मंत्री के घर करेंगे डिनर, दिग्विजय की दूरी

कमलनाथ के साथ लंच करेंगे सिंधिया
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने आवास पर लंच के लिए आमंत्रित किया है। सिंधिया का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग हो रही है। सिंधिया ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के महासचिव पद से इस्तीफा दिया है।

Hindi News / Bhopal / राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर सिंधिया बोले- कांग्रेस संकट में है, पार्टी को ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.