scriptबाबा मंसूर अली की दरगाह पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, की इबादत | Jyotiraditya Scindia reached the Urs of Sufi saint Mansoor Shah Aulia in Gwalior | Patrika News
भोपाल

बाबा मंसूर अली की दरगाह पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, की इबादत

Jyotiraditya Scindia reached the Urs of Sufi saint Mansoor Shah Aulia in Gwalior केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में सूफी संत मंसूर शाह औलिया के उर्स में पहुंचे।

भोपालSep 20, 2024 / 07:28 pm

deepak deewan

Jyotiraditya Scindia reached the Urs of Sufi saint Mansoor Shah Aulia in Gwalior

Jyotiraditya Scindia reached the Urs of Sufi saint Mansoor Shah Aulia in Gwalior

Jyotiraditya Scindia reached the Urs of Sufi saint Mansoor Shah Aulia in Gwalior केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में सूफी संत मंसूर शाह औलिया के उर्स में पहुंचे। महाराजबाड़ा के गोरखी स्थित देवघर में उन्होंने बाबा मंसूर अली की दरगाह पर जाकर इबादत की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाबा मंसूर अली की इबादत करते हुए उनसे क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। सूफी संत मंसूर शाह औलिया को ग्वालियर के सिंधिया परिवार के मार्गदर्शक और आराध्य संत के रूप में जाना जाता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया परंपरा अनुसार उर्स में जाते रहे हैं और यहां इबादत भी करते हैं। मंसूर शाह औलिया की दरगाह पर इबादत के बाद उन्होंने बताया कि हमने बाबा की पूजा अर्चना की और परिवार के साथ ही अंचल की खुशहाली, सुख शांति की प्रार्थना करते हुए उनसे आशीर्वाद मांगा।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna – लाड़ली बहनों को एक और सौगात, मालामाल बना देगी सीएम मोहन यादव की ये योजना

गोरखी मंदिर में बाबा मंसूर शाह के उर्स के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया हर साल आते हैं। क्षेत्रवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना करते हुए वे इबादत भी करते हैं। सिंधिया का कहना है कि बाबा का आशीर्वाद लेने आने से एक नई ऊर्जा महसूस होती है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों और सिंधिया परिवार पर बाबा मंसूर शाह का आशीर्वाद सदैव बना रहा है। सिंधिया ने यहां लोभान से पूजा की।

बताया जाता है कि बाबा मंसूर शाह महाराष्ट्र के बीड़ के निवासी थे। उन्हें सिंधिया राजवंश का कुलगुरु भी माना जाता है। कहा जाता है कि एक बार महादजी सिंधिया युद्ध में गए लेकिन लौटे नहीं। महारानी ने मंसूर शाह औलिया के पास जाकर प्रार्थना की। कुछ दिनों बाद महादजी सिंधिया घायल अवस्था में महल लौट आए। इसके बाद सिंधिया राजवंश सूफी संत मंसूर शाह को आराध्य के रूप में पूजने लगा।

Hindi News / Bhopal / बाबा मंसूर अली की दरगाह पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, की इबादत

ट्रेंडिंग वीडियो