भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ( Prabhat jha ) ने शनिवार को भोपाल में कहा- सिंधिया ने धारा 370 हटाने का समर्थन कर साबित किया है कि वो राजमाता विजयाराजे सिंधिया के पौत्र हैं। प्रभात झा ने कहा कि सिंधिया भाजपा के परिवार के ही हैं वो कोई अलग परिवार के नहीं हैं। उनके पिता माधव राव सिंधिया ( Madhavrao Scindia ) ने पहला चुनाव जनसंघ के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ा था। झा ने कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया वैसे तो राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ब्रिगेड के माने जाते हैं लेकिन राहुल गांधी से ज्यादा बड़ा उन्होंने भारत माता को माना है।
झा ने कहा- राजनीति में किसी भी व्यक्ति की कोई दुश्मनी नहीं होती है। ये विचारधारा की लड़ाई है। जरूरी नहीं है कि जिसकी विचारधारा आज हमारे खिलाफ है वो हो सकता है कि कल हमारी विचार धारा प्रभावित हो जाए। उन्होंने कहा में सिंधिया जी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं।
पवैया ने कहा था कांग्रेस छोड़ दें
वहीं, मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने धारा 370 पर सिंधिया के समर्थन करने पर कहा था कि, सिंधिया जी कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएं हम उनका स्वागत करेंगे।
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ( vijayaraje scindia ) भाजपा की संस्थापक सदस्य थीं। वहीं, उनके पिता माधवराव सिंधिया ने पहली बार जनसंघ के टिकट से सांसद बने थे। 1969 में जब इंदिरा सरकार ने प्रिंसली स्टेट्स की सारी सुविधाएं छीन लीं तो विजयाराजे सिंधिया जनसंघ में शामिल हो गईं थीं। बेटे माधव राव सिंधिया को भी उन्होंने जनसंघ ज्वाइन करया था।