jyotiraditya scindia news: मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट (guna lok sabha seat) मध्यप्रदेश ही नहीं देश की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल हो गई थी, क्योंकि इस सीट पर मोदी सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह चुनाव 540926 वोटों से जीत लिया। सिंधिया राजघराने (scindia royal family) की पारंपरिक इस सीट को एक बार फिर सिंधिया ने अपने कब्जे में ले लिया।
लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अच्छे खासे अंतर से चुनाव जीत गए हैं। उनकी जीत पर गुना-शिवपुरी जिलों में जश्न का माहौल है। इस दौरान पत्रिका के साथ खास बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया, वहीं उन्होंने इमोशनल अंदाज में कहा कि उन्होंने यह चुनाव ऐसी स्थिति में लड़ा था, जब उनकी मां अस्पताल में भर्ती थी और वेंटिलेटर पर थीं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया से बातचीत के प्रमुख अंश:
पिछले चुनाव में सवा लाख से हार के बाद इस बार बड़ी जीत का श्रेय किसे देना चाहेंगे?आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं इस जीत को अपने क्षेत्र की जनता को समर्पित करता हूं और इसका श्रेय गुना लोकसभा क्षेत्र के एक एक परिवारजन को देता हूं जिन्होंने अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर मुझे विजयी बनाया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने फिर एक बार गुना में भाजपा को जीत दिलाई है और मेरे एक-एक कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक कर इस लड़ाई को सफलता में परिवर्तित किया है। सभी परिवारजनों एवं भाजपा के मेरे एक एक सेनापतियों के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं।
विपरीत परिस्थिति में चुनाव लड़ा, माताजी अस्पताल में थीं, पल-पल उनके स्वास्थ्य की चिंता के बीच किस तरह टाइम मैनेजमेंट किया?
मैं मानता हूं की मां शक्ति का रूप होती है। मेरी माता जी श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया जी (madhaviraje scindia) ने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया है, कठिन से कठिन समय में वह मेरे साथ रही है और मुझे हिम्मत दी है। इस बार के चुनाव में भी उनके सिद्धांतों और विचारों ने मुझे शक्ति दी और मुझे हमेशा जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
मैं मानता हूं की मां शक्ति का रूप होती है। मेरी माता जी श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया जी (madhaviraje scindia) ने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया है, कठिन से कठिन समय में वह मेरे साथ रही है और मुझे हिम्मत दी है। इस बार के चुनाव में भी उनके सिद्धांतों और विचारों ने मुझे शक्ति दी और मुझे हमेशा जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
संसदीय क्षेत्र के कुछ प्रमुख काम, जिन्हें आप प्राथमिकता से पूरे करेंगे?
मेरी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी कि क्षेत्र को हम भ्रष्टाचार मुक्त बनाए। मेरा यह संकल्प है कि हम युवा साथियों, किसान भाई बहनों और गरीबों के विकास के लिए काम करूं। हमने कई योजनों की शुरुआत की है जिन्हें आने वाले वर्षों में हमें पूर्ण रूप से पूरा करना है और भाजपा द्वारा शुरू की गई हर कल्याणकारी योजना को घर घर तक पहुंचाना है।
मेरी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी कि क्षेत्र को हम भ्रष्टाचार मुक्त बनाए। मेरा यह संकल्प है कि हम युवा साथियों, किसान भाई बहनों और गरीबों के विकास के लिए काम करूं। हमने कई योजनों की शुरुआत की है जिन्हें आने वाले वर्षों में हमें पूर्ण रूप से पूरा करना है और भाजपा द्वारा शुरू की गई हर कल्याणकारी योजना को घर घर तक पहुंचाना है।
Lok sabha Result: सबसे हॉट सीट पर कांग्रेस नहीं दे पाई चुनौती, महाराजा सिंधिया ने जीत लिया चुनाव