भोपाल

Jyotiraditya M. Scindia- भाजपा के हुए सिंधिया, कहीं स्वागत, कहीं दिखी बौखलाहट

Jyotiraditya M. Scindia के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा में स्वागत और कांग्रेस में गुस्सा…।

भोपालMar 12, 2020 / 12:39 pm

Manish Gite

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीतिक उठापटक के बीच जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता ली, मध्यप्रदेश भाजपा ने उनका स्वागत किया, वहीं कांग्रेस में सिंधिया को लेकर भारी बौखलाहट है। क्योंकि सिंधिया तो पार्टी छोड़कर गए ही हैं, साथ में कई मंत्री और विधायकों को भी बागी बना गए।

 

सिंधिया खेमे के करीब 19 विधायकों ने भी सिंधिया के साथ ही रहने का संकल्प दोहराया है। बेंगलुरू के एक रिसोर्ट में रुके हुए सिंधिया के 19 समर्थक विधायकों ने एक-एक करके वीडियो जारी कर सिंधिया के साथ ही रहने का फैसला किया है। इसके बाद कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वो अब तक मानकर चल रही थी कि इनमें से कुछ विधायक कमलनाथ का ही साथ देंगे।

 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा में शामिल होने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज।

https://twitter.com/JM_Scindia?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवराज ने वीडियो जारी कर कहा कि सिंधिया के लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी आनंद और प्रसन्नता का दिन है। आज मुझे श्रद्धेय राजमाता की याद आ रही है। वो भाजपा के लाखों लाख बेटे-बेटियों की मां थीं, बचपन से उनका स्नेह और प्यार हम जैसे हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं को मिलता था।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवराज ने कहा कि श्रद्धेय राजमाता स्नेह, आत्मीयता, प्रेम की प्रतिमूर्ति थीं और भारतीय जनसंघ के काम को देश विशेषकर मध्यप्रदेश में स्थापित करने में उनका अतुलनीय योगदान था। आज उनके पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए हैं। मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं।
https://twitter.com/JM_Scindia?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवराज ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया युवा, ऊर्जावान और कल्पनाशील मस्तिष्क के धनी हैं। वे वैसी परंपरा से आते हैं, जिसने राजनीति को सेवा का माध्यम माना है। 2018 में उत्साह से उन्होंने कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश में काम किया था, लेकिन कांग्रेस ने जनता से किए वादे नहीं निभाएं।
https://twitter.com/JM_Scindia?ref_src=twsrc%5Etfw
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हुए और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र को मानते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्र और जनता की सेवा के लिए भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं।
https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw

कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी बौखलाए
कमलनाथ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की बौखलाहट साफ देखी गई। उन्होंने ट्वीट पर सिंधिया को बधाई देते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं को “गुलामी” से मुक्त होने पर बधाई शुभकामनाएं..। पटवारी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि सिंधिया जी, भाजपा की गोद में बैठकर आप भ्रष्टाचार की बात कर रहे है..। अरे महाराज, ग्वालियर और शिवपुरी में यह कारनामे आपको भूमाफिया सिद्ध कर रहे हैं, यह हम नहीं आपकी भाजपा के नेता बोल रहे हैं..। अगले ट्वीट में फिर जीतू पटवारी लिखते हैं कि सिंधिया जी, आप तो गिरगिट के भी बाप निकले..। किसानों को गोली मारने वालों के साथ और किसानों पर भाजपा सरकार द्वारा दर्ज केस को वापस लेने वालों के खिलाफ..।

 

https://twitter.com/jitupatwari/status/1237679462050926594?ref_src=twsrc%5Etfw

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी ट्वीट के जरिए तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में सर्वसाधारण से अपील में कुछ बिंदू लिखे हैं।

-हॉर्स ट्रेडिंग को मास्टर स्ट्रोक कहना बंद करो
-ब्रोकर को चाणक्य कहना बंद करो
-लोकतंत्र की हत्या को तख्तापलट कहना बंद करो
-सत्ता पाने के अवैध तरीक़ों का महिमामंडन बंद करो
-लोकतंत्र की हत्या पर मौन रहना बंद करो

 

https://twitter.com/INCMP/status/1237448159393009664?ref_src=twsrc%5Etfw

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लिखी भावुक कविता

सम्मान-सौहार्द का,
ये मंज़र न मिलेगा,
घर छोड़ कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।

याद बहुत आयेंगे,
रिश्तों के ये लम्बे बरस,
साया जब वहाँ कोई,
सर पर न मिलेगा।
नफ़रत के झुंड में,
आग तो मिलेगी बहुत,
पर यहाँ जैसा कहीं,
प्यार का दर न मिलेगा।

घर छोड़कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / Jyotiraditya M. Scindia- भाजपा के हुए सिंधिया, कहीं स्वागत, कहीं दिखी बौखलाहट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.