scriptसिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने से मंत्री नाराज, कहा- महाराज को वहां कौन पूछेगा | Patrika News
भोपाल

सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने से मंत्री नाराज, कहा- महाराज को वहां कौन पूछेगा

भोपाल. कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सिंधिया के चैयरमैन बनाए जाने के बाद से पार्टी में एक बार फिर से दो फाड़ हो गई है। सिंधिया खेमे के नेता नाराज हैं। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने पर नाराजगी जताई है।
कौन पूछेगा महाराज कोइमरती देवी ने कहा- पार्टी के इस फैसले से मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं। पार्टी जाने, महाराज जाने या राहुल गांधी जानें पर मैं इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हूं। अगर महाराज को कोई जिम्मेदारी देनी है तो मध्यप्रदेश में दें महाराष्ट्र में महाराज को कौन पूछेगा। इमरती देवी इस फैसले से बेहद नाराज दिखीं। बता दें कि इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) खेमे की मंत्री हैं। इससे पहले उन्होंने कमल नाथ सरकार पर भी हमला बोला था।

भोपालAug 24, 2019 / 12:00 pm

Pawan Tiwari

5 years ago

Hindi News / Videos / Bhopal / सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने से मंत्री नाराज, कहा- महाराज को वहां कौन पूछेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.