इमरती ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल
इमरती देवी ने नए कानून के जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मंच से जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इमरती देवी ने कहा कि उनका मानना है कि न्याय पहले भी गरीब और कमजोर लोगों से दूर था और नए कानून आने से भी स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इमरती यहीं नहीं रूकीं उन्होंने आगे कहा कि पुलिस कहती है कि मामले में तहकीकात करेंगे लेकिन थाने में मामले की तहकीकात नहीं होती है। उन्होंने कहा कि गरीबों की न थाने में और न अस्पताल में सुनवाई होती है। उन्होंने कहा कि कानून कितने भी बन जाएं, जरूरत उनके सख्ती से पालन की है। तभी उनकी सार्थकता होगी। यह भी पढ़ें