ये भी पढ़ें- महज 500 रुपए खर्च कर शादी के बंधन में बंधे सिटी मजिस्ट्रेट और आर्मी अफसर, पेश की मिसाल
ज्योति ने माउंट एल्ब्रस पर लहराया तिरंगा
ज्योति रात्रे 2 जुलाई को चार पर्वतारोहियों के साथ मास्को रवाना हुई थीं। उनका लक्ष्य यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची और रुस के माउंट एल्ब्रस जिसकी ऊंचाई 5462 मीटर है पर फतह पाना था। दल के सभी साथियों के साथ मिलकर ज्योति ने अपना लक्ष्य हासिल किया है। बता दें ज्योति भोपाल के 260 डिग्री एक्सप्लोरर एडवेंचर क्लब की सदस्य हैं और उनके पति केके रात्रे भोपाल के गोविंदपुरा स्थित मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय में महाप्रबंधक हैं।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास में चला PORN VIDEO, मच गया हड़कंप
52 साल की उम्र में हासिल की कामयाबी
ज्योति रात्रे की उम्र 52 साल है और इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद वो सबसे उम्र दराज भारतीय पर्वतारोही बन गई हैं। ज्योति इससे पहले मनाली की 6001 मीटर ऊंची देव टिब्बा को भी फतह कर चुकी हैं। माउंट एल्ब्रस को फतह करने की तैयारी ज्योति ने भोपाल की मनुआभान टेकरी पर की थी वो पीठ पर 8 किलोग्राम वजन रखकर मनुआभान टेकरी पर चढ़ाई करती थीं।
सीएम शिवराज और कृषि मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
ज्योति रात्रे की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा है हरदा जिले के ग्राम कुकरावाद की रहने वाली बहन ज्योति रात्रे जी ने यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एलब्रस 5642 मी. पर विजय प्राप्त कर भारत की सबसे अधिक आयु की महिला द्वारा यह खिताब हासिल करने का रिकार्ड बनाकर विश्व पटल पर हरदा, मध्यप्रदेश और भारत को गौरवान्वित किया है। बता दें कि ज्योति हरदा के कुकरावाद गांव की रहने वाली है।
देखें वीडियो- एक ही झटके में करोड़पति बन गया आदिवासी मजदूर