भोपाल

नहीं तपेगा जून, गर्मी बढ़ते ही आ जाएगा मानसून

पिछले 23 सालों में इस बार नौतपा काफी कम तप रहा है। जून के शुरुआत में भी बारिश की संभावना है। इसलिए जून में भी भोपाल में कम तपिश रहेगी। सात-आठ जून के बाद देश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इस तरह भीषण गर्मी से निजात मिलने की संभावना है।

भोपालMay 31, 2023 / 11:10 pm

Mahendra Pratap

भोपाल. पिछले 23 सालों में इस बार नौतपा काफी कम तप रहा है। जून के शुरुआत में भी बारिश की संभावना है। इसलिए जून में भी कम तपिश रहेगी। सात-आठ जून के बाद देश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इस तरह भीषण गर्मी से निजात मिलने की संभावना है।
आंशिक बादल, दोपहर में किया तर
राजधानी में लगातार बादल, बारिश, बौछारों के कारण पिछले छह दिनों से शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे है। पिछले 23 सालों में यह पहला मौका है, जब नौतपा के शुरुआती छह दिन लगातार बारिश के चलते तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा है, इसके पहले 2006 में ऐसी स्थिति थी, लेकिन तब शुरुआत के पांच दिन ही तापमान 40 डिग्री से कम था। इसी प्रकार 2001 में नौतपा के दो दिन बाद और 2002 में तीन दिन बाद तापमान कम बने थे। शहर में मंगलवार को सुबह से ही आंशिक बादलों की स्थिति रही। दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदला और चार बजे के आसपास शहर के कुछ हिस्सों में तेज बौछारे पड़ीं। तकरीबन 15 मिनट तक कोलार रोड, नर्मदापुरम रोड सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई। साथ ही हल्की धूप भी खिली रही। बौछारों के कारण शहर का मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने मौसम का लुफ्त उठाया।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
मंगलवार को दिन में हल्की धूप, उमस के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.1 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 36.7 और न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज ककाय गया था।
जून में भी बारिश की संभावना
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि सोमवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, इसके बाद दो दिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। 1 जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण फिर 2 अथवा 3 जून से बादल आ सकते हैं, साथ ही बारिश की स्थिति बन सकती है। फिलहाल, मौसम इसी तरह रहने की संभावना है।
नौतपा में इस साल तापमान
25 मई 38.8
26 मई 38.3
27 मई 39.6
28 मई 37.7
29 मई 36.7
30 मई 39.1
नौतपा के शुरुआत में 2006 में ऐसा था तापमान
25 मई 29.8
26 मई 33.4
27 मई 37
28 मई 39.1
29 मई 39.6
30 मई 40.6

Hindi News / Bhopal / नहीं तपेगा जून, गर्मी बढ़ते ही आ जाएगा मानसून

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.