इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से जारी पत्र के तहत जीतू पटवारी को जहां कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं, कांग्रेस नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी गई है। चुनाव में मिली हार के बाद हुए इस बदलाव से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब से कांग्रेस युवा चेहरों के जरिए रणनीति तैयार करने की तैयारी कर रही है।