मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी गई है। दलितों के घर जलाए गए हैं। उन्होंने मीडिया के सामने दलितों के घरों में आग लगाने का वीडियो दिखाते हुए कहा कांग्रेस दलितों पर हुए हमले को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। 18 नवंबर को कांग्रेस का राज्यस्तरीय प्रदर्शन होगा। ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
हमने पहले ही कहा था- राजस्थान से गुंडे आएंगे
यही नहीं, विजयपुर उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर पार्टी आंदोलन कर स्थानीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि बीजेपी के नए भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में नेताओं की मंडी लगती है। जो वादे किए उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 100 शिकायतें की। सरकारी कर्मचारियों को बीजेपी का एजेंट बनाया गया। हमने श्योपुर कलेक्टर को लेकर शिकायत की थी। हमने पहले ही कहा था कि राजस्थान से गुंडे आएंगे और आप देखिए की गुंडे आए भी। सरकार खुद कह रही थी कि ‘जो करना है करें, सब निपट लेंगे।’ यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने दबाकर खाई चाट! दुकानदार ने पैसे मांगे तो जड़े थप्पड़, Video
भाजपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप
पीसीस चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि आदिवासियों पर हमला हुआ। 37 गांवों में आतंक मचाया गया। आदिवासी गांव में प्रशासन ने पर्ची नहीं बांटी। आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बुधनी में बूथ पर बैठाया गया। बीजेपी पागल हाथी हो गया है। स्थानीय शासन में बीजेपी के लिए वहां पर काम किया। भाजपा पर फर्जी वोट डालने का भी आरोप लगाया है। यह भी पढ़ें- Atithi Shikshak Bharti : अतिथि शिक्षक भर्ती में बड़ा बदलाव, स्कूल शिक्षा विभाग ने दिया अपडेट