सेक्शन ए और बी में नेगेटिव मार्किंग
जेईई मेन 2024 को कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा के सेक्शन एक और सेक्शन बी में नेगेटिव मार्किंग होगी। पेपर एक में बीई और बीटेक के लिए आयोजित परीक्षा मैथ्मेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय के पेपर होंगे। इसमें कुल 10 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 75 प्रश्नों के उत्तर देने अनिवार्य हैं। जबकि पेपर दो बीआर्क और बी प्लानिंग का होगा।
जनवरी और अप्रैल में दो सत्रों में परीक्षा
जेईई मेन 2024 को कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा दो सत्रों में होगी। इसमें जनवरी सत्र और अप्रैल सत्र की परीक्षा शामिल है। जेईई मेन 2024 के जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक आयोजित की जाएगी। जबकि अप्रैल सत्र की परीक्षा एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होगी। परीक्षा दोनों सत्रों में दो-दो शिफ्ट में आयोजित होगी।