scriptJEE mains 2024: जेईई मेन परीक्षा के लिए अंतिम मौका, यह है अंतिम तारीख | jee mains 2024 exam registration | Patrika News
भोपाल

JEE mains 2024: जेईई मेन परीक्षा के लिए अंतिम मौका, यह है अंतिम तारीख

jee mains 2024 exam-जनवरी सत्र में दाखिले के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का आखिरी मौका, जेईई मेन: एक से अधिक आवेदन पत्र भरा तो दाखिला होगा रद्द

भोपालNov 28, 2023 / 01:14 pm

Manish Gite

jee-mains-2024.png

 

इंजीनियरिंग दाखिले को जेईई मेन (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) 2024 में एक उम्मीदवार एक ही आवेदन पत्र भर सकता है। यदि कोई छात्र एक से अधिक आवेदन पत्र भरता है तो फिर उसका दाखिला रद्द हो जाएगा। इसके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के पास ऐसे छात्रों को डिवार करने का भी प्रावधान है। इसलिए छात्र किसी भी तरीके से एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की गलती न करें। जेईई मेन 2024 के जनवरी सत्र में शामिल होने के लिए छात्र 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जनवरी सत्र की कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 30 नवंबर तक आवेदन के साथ-साथ ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2024 की मेरिट से ही आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए अनिवार्य पात्रता रहेगी। एनटीए जेईई मेन 2024 के जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जनवरी की परीक्षा का रिजल्ट 12 फरवरी को आएगा।


सेक्शन ए और बी में नेगेटिव मार्किंग

जेईई मेन 2024 को कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा के सेक्शन एक और सेक्शन बी में नेगेटिव मार्किंग होगी। पेपर एक में बीई और बीटेक के लिए आयोजित परीक्षा मैथ्मेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय के पेपर होंगे। इसमें कुल 10 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 75 प्रश्नों के उत्तर देने अनिवार्य हैं। जबकि पेपर दो बीआर्क और बी प्लानिंग का होगा।

 

जनवरी और अप्रैल में दो सत्रों में परीक्षा

जेईई मेन 2024 को कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा दो सत्रों में होगी। इसमें जनवरी सत्र और अप्रैल सत्र की परीक्षा शामिल है। जेईई मेन 2024 के जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक आयोजित की जाएगी। जबकि अप्रैल सत्र की परीक्षा एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होगी। परीक्षा दोनों सत्रों में दो-दो शिफ्ट में आयोजित होगी।

Hindi News / Bhopal / JEE mains 2024: जेईई मेन परीक्षा के लिए अंतिम मौका, यह है अंतिम तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो