scriptफिल्म ‘जवान’ के प्रीव्यू में दिखने वाले शाहरुख नहीं थे डायरेक्टर्स की पहली पसंद, इन पांच बड़े एक्टर्स ने ऑफर पर कर दी थी ‘ना’ | jawan movie prevue box office collection prediction strange and interesting facts about shahrukh khan starer movie Jawan | Patrika News
भोपाल

फिल्म ‘जवान’ के प्रीव्यू में दिखने वाले शाहरुख नहीं थे डायरेक्टर्स की पहली पसंद, इन पांच बड़े एक्टर्स ने ऑफर पर कर दी थी ‘ना’

आपको बता दें कि फिल्म पठान के बाद शाहररुख खान की अब ‘जवान’ फिल्म आ रही है। और राजधानी भोपाल समेत एमपी में पठान फिल्म का विरोध किसी से छिपा नहीं है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की एक मूवी की शूटिंग पिछले साल यानी 2022 में जबलपुर के भेड़ाघाट और धुंआधार में हुई है। अब शाहरुख की जवान फिल्म की चर्चा के बीच चलिए जानते हैं इस फिल्म के प्रीव्यू से लेकर इस फिल्म की खास और दिलचस्प बातें…

भोपालJul 11, 2023 / 11:36 am

Sanjana Kumar

jawan_movie_prevue_box_office_collection_prediction_strange_and_interesting_facts_about_shahrukh_khan_starer_movie_jawan.jpg

भोपाल। हाल ही में रेड चिलीज ने फिल्म ‘जवान’ का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था और इसमें एक वॉकी-टॉकी पर जवान लिखा था और अनाउंसमेंट में कमिंग सून लिखा हुआ था। इस मोशन पोस्टर को शेयर करने के बाद व्यूज से साफ हो गया कि ‘जवान’ फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पठान के बाद शाहरुख की इस फिल्म के लिए लोगों में बहुत क्रेज नजर आया है। अब जब ‘जवान’ फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है। आपको बता दें कि फिल्म पठान के बाद शाहररुख खान की अब ‘जवान’ फिल्म आ रही है। और राजधानी भोपाल समेत एमपी में पठान फिल्म का विरोध किसी से छिपा नहीं है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की एक मूवी की शूटिंग पिछले साल यानी 2022 में जबलपुर के भेड़ाघाट और धुंआधार में हुई है। अब शाहरुख की जवान फिल्म की चर्चा के बीच चलिए जानते हैं इस फिल्म के प्रीव्यू से लेकर इस फिल्म की खास और दिलचस्प बातें…

पहले प्रीव्यू की बात…
– प्रीव्यू से साफ पता चल रहा है कि जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है।

– फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

– सिर्फ यही नहीं फिल्म के प्रीव्यू को देखकर यह भी लग रहा है कि शाहरुख खान एक अलग और नए अंदाज में फिल्म में नजर आने वाले हैं।

अब जानें फिल्म की रिलिजिंग डेट
‘जवान’ फिल्म 10 सितंबर से थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म के बजट की बात करें, तो कहा जा रहा है कि फिल्म ‘जवान’ के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने 120 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आपको बता दें कि शाहरुख का लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं और यूट्यूब पर इस अनाउन्समेंट वीडियो पर ही 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। यह फिल्म पूरे विश्व में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

यहां जानें फिल्म के बजट से लेकर कई INTERESTING Facts

– इस फिल्म में अनिरुद्ध ने म्यूजिक दिया है।

– फिल्म में दो गाने हैं।

– एक गाना नयनतारा पर तो दूसरा दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है।

– फिल्म में विलन के रूप में विजय सेतुपति हैं

– इन्होंने विलन के रोल के लिए 21 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। इसके साथ ही उनकी यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली फिल्म बन गई है।

– इस फिल्म में काम करने के लिए सेतुपति ने दो फिल्मों का ऑफर ठुकराए हैं।

– जवान में दीपिका पादुकोण का कैमियो नजर आने वाला है।

– फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है।

– दीपिका शाहरुख की पत्नी बनी हैं।

– यह फिल्म शाहरुख खान से पहले 5 बड़े बॉलीवुड एक्टर्स को ऑफर की गई थी।

– इनमें सूरज पंचोली का नाम शामिल है। लेकिन उन्हें लगा कि वे इस फिल्म को अच्छे से पर्दे पर नहीं निभा सकते, इसलिए वो फिल्म से बाहर हो गए।

– अक्षय कुमार मेकर्स की पहली पसंद थे, लेकिन अक्षय पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

– सैफ अलीखान को इसमें लेने का मन बनाया, लेकिन सैफ को इस रोल के लिए को चॉइस पसंद नहीं आई और उन्होंने भी फिल्म नहीं ली।

– फिल्म मेकर्स को आमिर खान काफी पसंद आए, लेकिन कुछ साल से आमिर विवादों में रहने लगे हैं, इसलिए उन्हें नहीं लिया गया।

– अजय देवगन को भी इस फिल्म में लेने के लिए बोला गया था लेकिन अजय देवगन ने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

– इसके बाद फिल्म शाहरुख को मिली और उन्होंने हां कर दी।

– जवान फिल्म खुद शाहरुख ने प्रोड्यूस की है।

– इसके डायरेक्टर साउथ फिल्म के मशहूर डायरेक्टर अटली कुमार हैं। इसमें शाहरुख का लुक बेटमेन पास्ड ब्लड फिल्म के लुक से मिलता है।

– साउथ फिल्म के एक्टर विजय चंद्र शेखर शाहरुख खान के दोस्त के रूप में हैं।

– विजय चंद्रशेखर ने इस फिल्म में काम करने कोई फीस नहीं ली।

– इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में लॉन्च किया गया है।

– इस फिल्म का बजट 220 करोड़ रुपए है, वहीं अब एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की है कि फिल्म 500 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली शाहरुख की एक और ब्लॉकस्टर मूवी होगी।

Hindi News / Bhopal / फिल्म ‘जवान’ के प्रीव्यू में दिखने वाले शाहरुख नहीं थे डायरेक्टर्स की पहली पसंद, इन पांच बड़े एक्टर्स ने ऑफर पर कर दी थी ‘ना’

ट्रेंडिंग वीडियो