सीएम के पत्र से शुरू हुई सियासत
सीएम मोहन यादव ने जल जीवन मिशन की 1500.00 करोड़ रुपए राशि केन्द्र सरकार के द्वारा लंबित होने पर उसे जल्द जारी करने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है। जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया तो कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने भी इसे लेकर ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोल दिया।जीतू पटवारी ने ट्वीट में ये लिखा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का केंद्र सरकार को लिखा गया पत्र इस जुमलेबाज़ सरकार की सच्चाई को उजागर करता है। जल जीवन मिशन की नाकामी दरअसल केंद्र सरकार की घोर लापरवाही और झूठे वादों का परिणाम है। मध्य प्रदेश को जो बजट मिलना चाहिए था, उसका लगभग आधा ही मिला, जिसके कारण प्रदेश की जनता को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। 14 फरवरी 2024 को हमारे नेता प्रतिपक्ष @umangsinghar ने भी विधानसभा में जल जीवन मिशन के 20,000 करोड़ के घोटाले को उजागर किया था, तब भी भाजपा सरकार बहाने बनाकर बचती नजर आई थी। जहां एक तरफ़ मध्य प्रदेश में लाखों लोग पीने के पानी से वंचित हैं, वहीं यह सरकार नए-नए फ़िज़ूल के इवेंट्स करके जनता का पैसा बर्बाद कर रही है। चुनाव रहते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी के मन में MP रहता है, लेकिन चुनाव ख़त्म होते ही प्रधानमंत्री हमारे प्रदेश को प्यासा छोड़ देते हैं। मध्य प्रदेश में यह डबल इंजन सरकार की डबल प्रताड़ना है।
यह भी पढ़ें
मंत्री-विधायक-अधिकारी जो महीनों में नहीं कर पाए वो गांव वालों ने कुछ घंटों में कर दिया…Video
जयराम रमेश ने भी साधा निशाना
जीतू पटवारी के इस ट्वीट को कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने री-ट्वीट किया और सीएम मोहन यादव द्वारा लिखे गए लेटर भी पोस्ट किए।