पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत पर कंसा तंज
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत मिलने वाली 1250 रुपये की राशि में एक रुपया भी नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनावी वादों में इसे बढ़ाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने लाड़ला नेता योजना शुरू कर दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस योजना के पहले लाभार्थी रामनिवास रावत बनें, जो भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन विजयपुर की जनता, विशेषकर माताओं-बहनों ने भाजपा के इस कदम को खारिज करते हुए गरीब आदिवासी उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को विधानसभा पहुंचा दिया।’
यह भी पढ़ें
IRCTC पर अश्लील विज्ञापन: रेल मंत्री को शिकायत की तो आया मजेदार जवाब जयवर्धन ने मंत्री पर लगाया आरोप
विधानसभा सत्र के पहले दिन भी कांग्रेस ने सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने यहां भी राघोगढ़ के सरकारी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज शुरू न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सत्र में पूछे गए सवाल के गलत जवाब दिए गए थे। उच्च शिक्षा विभाग ने गलत कॉलेज की जानकारी देकर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज चालू होने का दावा कर दिया था। हालांकि, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि विभाग ने दूसरे कॉलेज की जानकारी भेज दी थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
हस पड़ेंगे जब पढ़ेंगे एमपी के इन रेलवे स्टेशनों के नाम