भोपाल

Jagannath Rath Yatra: भोपाल में नगर भ्रमण पर भगवान जगन्नाथ, पूछ रहे प्रजा का हाल

Jagannath Rath Yatra: हाथरस हादसे से सबक लेते हुए सुरक्षा और सतर्कता के बीच धूमधाम से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, यहां जानें पूरा टाइम शेड्यूल

भोपालJul 07, 2024 / 09:02 am

Sanjana Kumar

राजधानी भोपाल में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए रथ तैयार।

Jagannath Rath Yatra: राजधानी भोपाल में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा धूमधाम से निकलेगी। 7 जुलाई रविवार को शहर के पांच स्थानों से रथयात्रा निकाली जाएगी। हाथरस में हुई घटना के बाद जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।
मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आयोजकों द्वारा वालिंटियर भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागीदारी निभाएंगे। अधिकांश स्थानों पर निकलने वाली रथयात्रा के दौरान महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग साइड रथ खीचने की व्यवस्था रहेगी। एक हिस्से से महिलाएं तो दूसरे हिस्से से पुरुष श्रद्धालु रथ खीचेंगे।

साधु संत होंगे शामिल, वालेंटियर संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

राजधानी भोपाल के किलोल पार्क के जगदीश स्वामी मंदिर से भी जगन्नाथ रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इस रथयात्रा में अनेक स्थानों से साधु संत भी शामिल होंगे। यह रथयात्रा दो दिनों तक चलेगी। पहले दिन यह विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर खटलापुरा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद अगले दिन यह वापस जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचेगी। मंदिर से जुड़े गंगाप्रसाद आचार्य ने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सेवादार भी तैनात रहेंगे।

इन स्थानों से निकलेगी रथ यात्रा जानें पूरा शेड्यूल

1. किलोल पार्क

समय: दोपहर 12 बजे

दूरी: 15 किमी, दो दिन चलेगी

वर्ष: 42 वां

आयोजक: जगदीश स्वामी मंदिर

2. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास से

समय: दोपहर 1 बजे
दूरी: 6 किमी, वर्ष: 4

आयोजक: इस्कॉन बीवायसी

3. जवाहर चौक जगन्नाथ मंदिर

समय: सुबह 11 बजे

दूरी: 3 किमी, वर्ष: 5 वां

आयोजक: उत्कल समाज

4. शांति नगर

समय: दोपहर 1 बजे
दूरी: 7 किमी,

वर्ष: 40 वां

आयोजक: गौर राधा मदन गोपाल मंदिर

ये भी पढ़ें: MP Tourism: मानसून में एक बार जरूर घूमें ‘ओरछा’, ये हैं एमपी के मिनी आईलैंड की बेस्ट टूरिस्ट साइट्स

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Jagannath Rath Yatra: भोपाल में नगर भ्रमण पर भगवान जगन्नाथ, पूछ रहे प्रजा का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.