भोपाल

अब रेलवे दे रहा है कमाई का बहतरीन मौका, IRCTC 30 सितंबर से शुरु करने जा रहा है ये काम

इंडियन रेलवे – Indian Railways की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) का IPO 30 सितंबर 2019 को बाजार में आएगा। इसके लिए अब तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भोपालSep 25, 2019 / 01:27 pm

Faiz

अब रेलवे दे रहा है कमाई का बहतरीन मौका, IRCTC 30 सितंबर से शुरु करने जा रहा है ये काम

भोपाल/ मध्य प्रदेश समेत देशभर के रेलकर्मियों को भारतीय रेलवे कमाई का मौका देने वाला है। इंडियन रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) का IPO 30 सितंबर तक बाजार में आने वाली है। इसकी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं। दरअसल, सरकार इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये जुटाने लक्ष्य बना रही है। वित्‍त मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में IRCTC की आईपीओ प्रक्रिया शुरू की थी। इसे लेकर सरकार ने अगस्‍त में IRCTC के तहत IPO का प्रस्‍ताव बाजार नियामक सेबी को भेजा था। सेबी द्वारा IPO को हरी झंडी मिलने के बाद सरकार की कंपनी में हिस्‍सेदारी घटकर 12.5% हो जाएगी। बता दें कि, IRCTC मुखय रूप से टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, रेलवे की खानपान सेवा और पर्यटन से जुड़े काम देखती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- हनीट्रेप कैस : जिसके नाम का मंगलसूत्र और सिंदूर लगाती है आरती, वो दयाल है किसी और का पति


कैसे रहे नतीजे

IRCTC का कारोबारी साल 2019 में राजस्‍व 1899 करोड़ रुपये था, जो पिछले कारोबारी साल से 25 फीसदी ज्यादा था। कंपनी का बीते साल से प्रॉफिट भी 23.5 फीसदी बढ़ गया था। कंपनी की टिकटिंग वेबसाइट पर रोजाना 72 लाख लॉगिन होते हैं। सरकार ने 1999 में इस कंपनी को बनाया था। साल 2008 में इसे भारत सरकार की नौ रत्न कंपनियों की तरह मिनीरत्‍न का दर्जा भी दिया गया था।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब बच्चों के फेफड़ों पर मंडरा रहा है ये खतरा, कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं करता इस जानलेवा चीज का इस्तेमाल


कैबिनेट दिखा चुका है हरी झंडी

अप्रैल में सरकार ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में 12.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी। इससे उसे करीब 480 करोड़ रुपये मिले थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने अप्रैल 2017 में रेलवे की 5 कंपनियों को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट कराने को मंजूरी दे दी थी। इनमें इरकॉन इंटरनेशनल, राइट्स, RVNL और IRCTC शामिल हैं। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में PSU में अपनी हिस्‍सेदारी बेचकर 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में विनिवेश से 85,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था।


नोट

खबर से संबंधित स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर भी लडगइन कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / अब रेलवे दे रहा है कमाई का बहतरीन मौका, IRCTC 30 सितंबर से शुरु करने जा रहा है ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.