
भोपाल. मध्यप्रदेश में रिटायरमेंट के बाद भी अब पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी पहन सकते हैं। प्रदेश सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि ये अनुमति सिर्फ IPS (आईपीएस) अधिकारियों को दी गई है। जारी हुए आदेश के मुताबिक आईपीएस अधिकारी जिस रैंक से रिटायर होते हैं उस रैंक की वर्दी वो रिटायरमेंट के बाद भी कुछ खास मौकों पर पहन सकते हैं।
सरकार ने जारी किया आदेश
केन्द्र सरकार ने पहले ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था जिसके बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद IPS अधिकारी अपनी रिटायरमेंट के वक्त की यूनिफार्म खास मौकों जैसे सेरेमोनिएल ओकेशंस और पुलिस परेड में पहन सकते हैं। बता दें कि अभी तक पुलिस अधिकारी इन अवसरों में शामिल होने पर भी अपनी वर्दी नहीं पहन पाते थे।
इन अधिकारियों को मिली मऊगंज जिले की कमान
वहीं मध्यप्रदेश के 53वें जिले मऊगंज में कलेक्टर एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है। खनन माफियाओं में खौफ पैदा करने वाली दबंग लेडी अफसर सोनिया मीणा को मऊगंज का पहला कलेक्टर बनाया गया है। वहीं वीरेन्द्र कुमार जैन को जिले का पहला पुलिस कप्तान बनाया गया है। बता दें कि मऊगंज जिला रीवा से अलग कर बनाया गया है। मध्यप्रदेश के 53वें जिले मऊगंज में मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी तीन तहसीलें हैं जिनका मुख्यालय मऊगंज रहेगा।
देखें वीडियो- बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार
Published on:
13 Aug 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
