भोपाल

इंडियन ऑयल में निकलीं बंपर भर्ती, आवेदन करने के लिए सिर्फ कुछ ही घंटे शेष, जल्दी करें

इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2024 की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जरूरी जानकारी के लिए जरूर पढ़ें खबर।

भोपालJan 04, 2024 / 05:30 pm

Faiz

इंडियन ऑयल में निकलीं बंपर भर्ती, आवेदन करने के लिए सिर्फ कुछ ही घंटे शेष, जल्दी करें

सरकारी नौकरी की तलाश मं जुटे युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL ) में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। आईओसीएल में भर्ती के जरिए अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए अब सिर्फ 24 घंटे से भी कम समय शेष है। ऐसे में जो इच्छुक उम्मीदवार इंडियन ऑयल के संबंधधित पदों पर आवेदन करना चाहता है तो वो शुक्रवार शाम 5 बजे तक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आपको बता दें कि, इस भर्ती अभियान के जरिए मध्य प्रदेश के 52 पदों के साथ साथ देशभर के कुल 1820 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मध्य प्रदेश के साथ साथ देश के कई राज्यों में पदों पर बहाली की जा रही है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार संबंधित पदों के लिए आवेदन करना चाहता है वो ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले संबंधित बातों का ध्यान रखे।

 

यह भी पढ़ें- अयोध्या का राम मंदिर सजाने इस शहर से रवाना हुए 50 हजार फूल, फूलों की खूबियां आपको कर देंगी हैरान


इन पदों पर होगी बहाली

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य प्रदेश में 52 पदों पर भर्ती के साथ साथ देश के इन राज्यों में भी भर्ती प्रक्रिया होनी है, जिसका विवरण इस प्रकार है-

– छत्तीसगढ़ – 24 पद
– दिल्ली – 138 पद
– हरियाणा – 82 पद
– चंडीगढ़ – 14 पद
– जम्मू और कश्मीर – 17 पद
– पंजाब – 76 पद
– हिमाचल प्रदेश – 19 पद
– राजस्थान – 96 पद
– उत्तर प्रदेश – 256 पद
– बिहार – 63 पद
– उत्तराखंड – 24 पद
– पश्चिम बंगाल – 186 पद
– ओडिशा – 45 पद
– झारखंड – 28 पद
– असम – 96 पद
– सिक्किम – 3 पद
– त्रिपुरा – 4 पद
– नागालैंड – 2 पद
– मिजोरम – 1 पद
– मेघालय – 1 पद
– मणिपुर – 3 पद
– अरुणाचल प्रदेश – 4 पद
– अंडमान और निकोबार – 5 पद
– महाराष्ट्र – 252 पद
– गुजरात – 95 पद
– गोवा – 6 पद
– दादरा एवं नगर हवेली – 2 पद
– दमन और दीव – 2 पद
– तमिलनाडु और पुडुचेरी – 30 पद
– कर्नाटक – 20 पद

 

आईओसीएल में आवेदन करने की आयुसीमा

संबंधित पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 31.11.2023 तक 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही इन उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी रहेगी।

एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 5 साल की ढील रहेगी।
ओबीसी-एनसीएल के उम्मीदवार के लिए 3 साल की ढील रहेगी।
पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियां के लिए 10 साल तक (एससी/एसटी के लिए 15 साल तक, ओबीसी-एनसीएल के लिए 13 साल तक ढील रहेगी।)


कौन कर सकता है आवेदन

ट्रेड अपरेंटिस- प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई पास/डिप्लोमा होना चाहिए।
तकनीशियन अपरेंटिस- उम्मीदवारों के पास 3 साल का नियमित रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
ग्रेजुएट अपरेंटिस- बीए/बीकॉम/बी.एससी/बीबीए की डिग्री होनी चाहिए।
ट्रेड अपरेंटिस-डेटा एंट्री ऑपरेटर/रिटेल सेल्स एसोसिएट- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

 

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (न्यूनतम 40 फीसदी, आरक्षित पदों के मुकाबले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5 फीसदी की छूट) के माध्यम से किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / इंडियन ऑयल में निकलीं बंपर भर्ती, आवेदन करने के लिए सिर्फ कुछ ही घंटे शेष, जल्दी करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.