भोपाल

कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण, भोपाल में सबसे अधिक केस

किसी के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आता है, आश्चर्य की बात तो यह है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी बिल्कुन नहीं हो रहा है।

भोपालNov 01, 2021 / 10:50 am

Subodh Tripathi

कोरोना

भोपाल. कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करना कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहा है। लोग बाजारों में बेखौफ होकर घूम रहे हैं। किसी के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आता है, आश्चर्य की बात तो यह है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी बिल्कुन नहीं हो रहा है। ऐसे में त्योहारों के चलते बाजारों में बढ़ रही भीड़ भी संक्रमण बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

भोपाल में सबसे केस
आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में भोपाल-इंदौर में सबसे अधिक केस सामने आए हैं। पिछले एक माह में जहां भोपाल में 125 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं इंदौर में 78 और धार जिले में करीब 23 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इतने लोग संक्रमित होने के बावजूद लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में कहींं लोगों की लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण देती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार सप्ताह के अंत में शनिवार को एमपी में करीब 16 नए संक्रमित सामने आए थे, जिसमें इंदौर 8 और बालाघाट, भोपाल में 2-2 केस के साथ ही धार और सागर जिले में भी एक एक मरीज संक्रमित होने की जानकारी है। हालांकि कोरोना से संक्रमित होने वाले लोग ठीक भी जल्दी हो रहे हैं। फिलहाल भोपाल में भी 40 से अधिक केस एक्टिव हैं।
ऑनलाइन गेम में 10 लाख हारा किसान का बेटा, ट्रेन से कटकर खत्म कर दिया जीवन

अक्टूबर माह में यह जिले प्रभावित
कोरोना संक्रमण के कारण अक्टूबर माह में मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, सागर, धार्र जबलपुर, नरसिंहपुर, राजगढ़, होशंगाबाद, पन्ना, बालाघाट, शिवपुरी, खंडवा, शहडोल, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, बैतूल, विदिशा, ग्वालियर में कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। जिसमें सागर में 15, जबलपुर में 13, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, राजगढ़ में करीब 8-8 केस सामने आए हैं, इसके अलावा कहीं 4 तो कहीं 5 और कहीं एक तो कहीं दो केस सामने आए हैं। हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट भी 98 प्रतिशत से अधिक है। इस कारण लोग जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं की लोग बेफ्रिक होकर रहें, सावधानी बहुत जरुरी है।

Hindi News / Bhopal / कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण, भोपाल में सबसे अधिक केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.