भोपाल

एमपी में गीता जयंती महोत्सव में विश्व रिकॉर्ड

International Geeta Jayanti Mahotsav: सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, भगवान श्रीकृष्ण के जीवन व पवित्र धर्म ग्रंथ ‘गीता’ की शिक्षा से लोगों को आलोकित करने के लिए यह प्रयास

भोपालDec 11, 2024 / 03:49 pm

Sanjana Kumar

International Geeta Jayanti Mahotsav: गीता महोत्सव 11 दिसंबर को लाल परेड ग्राउंड में राज्यस्तरीय कार्यक्रम सुबह 10 बजे। इसमें 5 हजार आचार्य गीता के तृतीय अध्याय ‘कर्म योग’ का सस्वर पाठ। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, भगवान श्रीकृष्ण के जीवन व पवित्र धर्म ग्रंथ ‘गीता’ की शिक्षा से लोगों को आलोकित करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की दावेदारी।

उज्जैन में किया बटूकों का सम्मान

भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली महर्षि सांदीपनि आश्रम से सर्वप्रथम गीता जयंती महापर्व की शुरुआत हुई

गुरुश्रेष्ठ सांदीपनि जी का पूजन अभिषेक कर आरती की गई एवं गीता के 18 अध्याय का पाठ ब्राह्मण बटुकों द्वारा किया गया बटुकों का सम्मान किया गया।
बता दें कि अवंतिका नगरी स्थित महर्षि सांदीपनि ऋषि का आश्रम जहां भगवान श्री कृष्ण ने 64 दिन में 64 विद्या और 16 कलाओं का ज्ञान प्राप्त किया। इसी स्थान पर भगवान ने गीता का ज्ञान अर्जित किया था और कुरुक्षेत्र में अर्जुन को सुनाया था।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गीता जयंती के अवसर पर बटुकों ने गीता का पाठ किया।
ये भी पढे़ं: एटीएम हो रहे बंद! बैंकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव


ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की मोड़ी का राजस्थान की छोरी पे आया दिल, हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में गीता जयंती महोत्सव में विश्व रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.