भोपाल

खुशखबरी! भोपाल से दुबई, शारजाह, हांगकांग जैसे देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट

International Flight: एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ग्रुप ने सीएम को सौंपा रोडमैप, राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से संचालित दुबई की डायरेक्ट फ्लाइट को भोपाल से कनेक्टिविटी दी जाएगी…

भोपालNov 28, 2024 / 02:16 pm

Sanjana Kumar

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई, हांगकांग जैसे देशों के लिए सीधी उड़ान जल्द.

International Flight: राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से संचालित दुबई की डायरेक्ट फ्लाइट को भोपाल से कनेक्टिविटी दी जाएगी। यह फ्लाइट दुबई, शरजांह, हांगकांग जैसे देशों तक सेवा दे रही है, जिसे भोपाल से जोड़कर डायरेक्ट फ्लाइट का इंटरनेशनल सर्किट बनाया जाएगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव की विदेश यात्रा के दौरान एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ग्रुप ने मुख्यमंत्री यादव को भोपाल में 100 करोड़ के खर्च से आइटी हब बनाने का प्रस्ताव एवं इंटरनेशनल फ्लाइट कनेक्टिविटी का रोडमैप दिखाया है। ग्रुप के फाउंडर मेंबर आबिद फारूकी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ हुई इंवेस्टर मीटिंग में भोपाल में आइटी हब पर जोर दिया। ग्रुप ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि आइटी हब के लिए किसी भी शहर में इंटरनेशनल कनेक्टिविटी बेहतर होने की जरूरत है। भोपाल में अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है।

सीएम की अनुमति मिलते ही काम होगा शुरू

हाल ही में डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन एवं केंद्रीय विमानन मंत्रालय की तरफ से भोपाल को इमीग्रेशन एवं कस्टमर काउंटर शुरू करने की अनुमति भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेजेंटेशन देखने के बाद जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट कनेक्टिविटी सर्किट शुरू करवाने का भरोसा दिया है।

डोमेस्टिक कनेक्टिविटी में ये शहर शामिल

भोपाल एयरपोर्ट से डॉमेस्टिक एयर कनेक्टिविटी के लिए सर्वाधिक डिमांड कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी फ्लाइट्स की हो रही है। एएफबीडी की तरफ से यात्रियों पर किए सर्वे का प्रजेंटेशन सीएम को दिया। इसमें बताया कि भोपाल से सर्वाधिक उड़ान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए है। यहां से कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर यात्रियों को अन्य शहरों तक जाना पड़ता है। दो बड़े ऑपरेटर एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइंस संचालित विमानों की संख्या एवं कनेक्टिविटी बढ़ाकर यात्रियों को ज्यादा फैसिलिटेट किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: यहां होगा नर्मदा और गंगा नदी का संगम, दो राज्यों को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए नई व्यवस्था लागू


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / खुशखबरी! भोपाल से दुबई, शारजाह, हांगकांग जैसे देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.