भोपाल

HuT आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का पता चला- वीडियो

– गृहमंत्री ने ट्रवीट कर कहा अशांति फैलाने की कोशिशों को कुचल दिया जाएगा- 9 मई को पकड़े गए थे हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के आतंकी

भोपालMay 26, 2023 / 03:20 pm

दीपेश तिवारी

मध्यप्रदेश से पिछले दिनों पकडे गए कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी/ HuT) से जुड़े सदस्यों को 2 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसे में प्रदेश में लगातार बढ रही इनकी हरकतों के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नारोत्तम मिश्रा की ओर से एक बार फिर बयान देकर इनके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। दरअसल अपने ट्रवीट में गृहमंत्री ने लिखा है कि-

कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के मामले की जांच अब एनआइए करेगी।
प्रदेश से पकड़े गए एचयूटी के सदस्यों के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का भी पता चला है।
मध्यप्रदेश शांति का टापू है और कोई भी व्यक्ति या संस्था अशांति फैलाने की कोशिश करेगी तो उसको कुचल दिया जाएगा।

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1661972058904080385?ref_src=twsrc%5Etfw

ये है मामला
दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले दिनों यानि 9 मई को भोपाल से 10, छिंदवाडा से 1 और हैद्राबाद से 5 कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद प्रदेश में इसे लेकर बवाल मच गया, ऐसे में लगातार दो बार इन्हें न्यायिक हिरासत में देने के पश्चात एक बार फिर कोर्ट द्वारा 10 संदिग्धों को 2 जून तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।

रिमांड के दौरान इन संदिग्ध आतंकियों की ओर से कई बडे खुलासे किए गए, जिनमें ये बात समाने आई कि 16 आतंकियों में से 8 आतंकी तो कन्वर्टेड मुस्लिम थे। वहीं ये जानकारी भी समाने आई की भोपाल से पकडे गए ये संदिग्ध आतंकी लोगों को कन्वर्ट करने का काम करते थे, साथ ही गलत जानकारी देकर लोगों को भडकाते भी थे।

इसके अलावा अपनी पहचान छुपाने के लिए ये कहीं मजदूर तो कहीं जिम ट्रेनर या शिक्षक के रूप में भी काम करते थे। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों में कोई इंजीनियर है तो कोई श्रमिक भी रहा है। ऐशबाग निवासी दानिश अली इसका बड़ा उदाहरण है, जो पेशेवर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि दूसरा गिरफ्तार संदिग्ध अब्दुल करीम असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर काम कर रहा था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l9k2u

खास बात ये भी है कि कोर्ट में एटीएस ने कहा कि आरोपियों में से कुछ ने इस बात को कबूला है कि उनके इस संगठन का ताल्लुक प्रतिबंधित और भारत विरोधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बदनाम चरमपंथी संगठन सिमी से है। फिलहाल एटीएस को जबसे इस संबंध में पता चला है कि यह गैंग सिमी के भी संपर्क में था, तब से उसने अपनी जांच को और भी ज्यादा गहराई से शुरू कर दिया है, क्योंकि इससे एक पंथ दो काज हो जाएंगे। यह गैंग हाथ आ ही चुका है, अब इन्हीं संदिग्धों के सहारे एटीएस की टीमें सिमी के छिपे हुए गुर्गों के अड्डों तक भी पहुंचने की कामयाब कोशिश करने में जुटी हैं।

ये भी जानें कुछ खासरू सौरभ से बन गया सलीम
पूछताछ के दौरान जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार एचयूटी के सदस्य मोहम्मद सलीम उज्जैन के महिदपुर गया था और वहां उसने सिमी के सदस्य साजिद नागौर से मुलाकात की थी। ज्ञात हो कि मोहम्मद सलीम को हैदराबाद से पकड़ा गया था जो कि भोपाल के बैरसिया का रहने वाला है। उसका असली नाम सौरभ है। उसने जाकिर हुसैन के भाषणों से प्रेरित होकर इस्लाम अपना लिया था, जिसका खुलासा खुद उसके पिता ने किया था।

सदस्यों की पहचान
एमपी से पकड़े गए एचयूटी के अन्य सदस्यों की पहचान यासिर खान, मेहराज अली, सैय्यद सामी रिजवी, खालिद हुसैन, शाहरुख, वसीम खान, मिस्वाह उल हक, मोहम्मद आलम, शाहिद, दानिश अली और अब्दुल करीब के रूप में हुई है, इनकी उम्र 25 से 40 के बीच है।

NIA-ATS Raid में पकड़े गए आतंकियों का बड़ा कबूलनामा

कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के 8 आतंकियों पर बड़ा खुलासा

1_1.png
BIG NEWS- जाकिर नाईक ने सौरभ को सलीम बनाया! जानें कैसे

2.png
HuT आतंकियों की रिमांड 24 मई तक बढी- देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / HuT आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का पता चला- वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.