भोपाल

मध्यप्रदेश पर मेहरबान वित्तमंत्री, सौगातों की लगाई बौछार

बजट में भरी एमपी की झोली, हजारों करोड़ों रुपए की सौगातें मिलीं…

भोपालFeb 01, 2024 / 08:29 pm

Shailendra Sharma

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश के लिए सौगातों का पिटारा खोला है। खासकर रेलवे में मध्यप्रदेश के खाते में हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी है। जिनमें नई रेल लाइन, नई रेल लाइनों के जोड़ और रेलवे लाइन दोहरी करण कार्य को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं। जिनमें 910 करोड़ रूपए महू खंडवा, 600 करोड़ रूपए इंदौर दाहोद, 350 करोड़ रूपए धार छोटा उदयपुर, 100 करोड़ रूपए नीमच बड़ी सादड़ी, 150 करोड़ रूपए रतलाम – बांसवाड़ा – डूंगरपुर, 50 करोड़ इंदौर – उज्जैन, 400 करोड़ नीमच – रतलाम के लिए स्वीकृत किए गए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि केंद्रीय बजट में मध्यप्रदेश से जुड़ी रेल परियोजनाओं के लिए 15 हजार 143 करोड़ रुपये आवंटन हुए है। कांग्रेस सरकार की तुलना में करीब 24 गुना ज्यादा बजट एमपी को मिला है। अगले 5 सालों में 77 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट रेलवे मध्यप्रदेश में करेगा।

बजट में एमपी को सौगात
नई रेल लाइनों के लिए
ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली व महोबा-खजुराहो (541 किमी.) के लिए 800 करोड़ रूपए
रामगिंज मिंडी-भोपाल (262 किमी) के लिए 6 सौ 50 करोड़ रूपए
इंदौर-जबलपुर (342 किमी.) के लिए 1 हजार 80 करोड़ रूपए

ग्वालियर – कोटा – 284 किमी – 500 करोड़ रुपए

दोहरी लाइन बिछाना
भोपाल-बीना – 3सरी लाईन (143 किमी) के लिए 2 करोड़ रूपए
बुदनी-बारखेड़ा – 3सरी लाईन (33 किमी.) के लिए 400 करोड़ रूपए
बीना- कोटा (282.66 किमी.) के लिए 1 करोड़ रुपए

बीना – झांसी – 152.57 किमी – 102 करोड़ रुपए

बारखेडा-हबीबगंज – 3सरी लाईन (41.420 किमी. ) के लिए 1 करोड़ रूपए
इटारसी-बुदनी – 3सरी लाईन (25.090 किमी.) के लिए 1 करोड़ रूपए
कटनी-सिंगरौली (261किमी) के लिए 250 करोड़ रूपए
कटनी – बीना – 3सरी लाइन (278.70 किमी) के लिए 300 करोड़ रूपए
कटनी – ग्रेड सेपरेटर / बाईपास (21.50 किमी.) 350 करोड़ रूपए
सतना – रीवा (50 किमी.) 400 करोड़ रुपए
पावरखेडा – जुझारपुर – अप दिशा में एकल लाइन फ्लाईओवर के लिए 5 करोड़ रुपए
रुश्चियाई-बाई-पास लाइन (3 किमी.) के लिए 24 करोड़ 99 लाख रुपए
गुना-बाई-पास लाइन (2 श्चिमी) के लिए 24 करोड़ 99 लाख रुपए

यार्ड डिपो ढांचे में परिवर्तन तथा अन्य कार्य
इटारसी – यार्ड डिपो ढांचे में परिवर्तन सहित उत्तर दक्षिण ग्रेड सेपरेटर फ्लाईओवर के लिए 8 करोड़ 50 लाख रूपए
सतना-मानिकपुर-सगमा स्टेशन पर अप लूप लाइन का विस्तार के लिए 1 करोड़ 74 लाख रुपए

income tax waived : मोदी सरकार ने एक करोड़ लोगों का आयकर माफ कर दिया है। अब 25 हजार रुपए तक कोई भी बकाया प्रत्यक्ष कर जमा नहीं करना होगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इसका एलान कर दिया है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि अब ऐसे सभी बकाया डिमांड को वापस लिया जाएगा। इससे करीब देश के एक करोड़ करदाताओं को फायदा होगा। वित्तमंत्री के इस कदम का काफी लोगों ने स्वागत किया है।

Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश पर मेहरबान वित्तमंत्री, सौगातों की लगाई बौछार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.