भोपाल

लालघाटी चौराहे पर वीआईपी रोड से बैरागढ़ की ओर लेफ्ट टर्न होगा चौड़ा

– ओवर ब्रिज के नीचे पिलर होगी खूबसूरत चित्रकारी और किया जाएगा सौंदर्यीकरण। छोटे आकार के पौधे लगाकर किया जाएगा हरियालीयुक्त। विधायक रामेश्वर शर्मा ने निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, एन.एच.ए.आई. के रीजनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्य योजना को मूर्तरूप देने के दिए निर्देश।

भोपालOct 20, 2021 / 08:48 pm

देवेंद्र शर्मा

लालघाटी चौराहे पर वीआईपी रोड से बैरागढ़ की ओर लेफ्ट टर्न होगा चौड़ा

– ओवर ब्रिज के नीचे पिलर होगी खूबसूरत चित्रकारी और किया जाएगा सौंदर्यीकरण। छोटे आकार के पौधे लगाकर किया जाएगा हरियालीयुक्त। विधायक रामेश्वर शर्मा ने निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, एन.एच.ए.आई. के रीजनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्य योजना को मूर्तरूप देने के दिए निर्देश।
भोपाल. राजधानी में यातायात को सुगम बनाने और जन सामान्य को सुरक्षित यातायात मुहैया कराने के लिए वीआईपी रोड से बैरागढ़ की ओर लेफ्ट टर्न को और चौड़ा करने, एयरपोर्ट रोड पर ब्रिज के दोनो ओर एयरपोर्ट से संत आशाराम आश्रम तक सडक़ का चौड़ीकरण करने तथा ब्रिज के नीचे सौंदर्यीकरण कर हरियालीयुक्त बनाने की योजना को एन.एच.ए.आई. द्वारा मूर्तरूप दिया जाएगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रीजनल ऑफ ीसर विवेक जायसवाल के साथ निरीक्षण कर उक्त कार्य योजना को शीघ्रता से मूर्तरूप देने के निर्देश दिए। एनएचएआई से उक्त कार्यों के लिए नगर निगम/निर्माण एजेंसी को संपूर्ण राशि उपलब्ध कराने को कहा। विधायक शर्मा ने यातायात को सुगम बनाने के लिए एयरपोर्ट रोड़ ब्रिज के नीचे दोनों ओर तथा गुफा मंदिर की ओर के मार्ग को चौड़ा करने, लालघाटी चौराहे, एयरपोर्ट रोड के सामने के विद्युत खंबों एवं ट्रांसफार्मरों को स्थानांतरित करने का कार्य शीघ्रता से करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री एम.पी.सिंह, एस.डी.एम. बैरागढ़, विद्युत मण्डल एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए विधायक शर्मा ने व्ही.आई.पी रोड से बैरागढ़ की ओर लेफ्ट टर्न को और चौड़ा करने, बिजली के खंबो एवं ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने, ब्रिज के नीचे पिलर एवं अन्य स्थानों पर आकर्षक चित्रकारी कर आकर्षक स्वरूप प्रदान करने तथा छोटे आकार के पौधे लगाकर हरियालीयुक्त बनाने के निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने लालघाटी ओवर ब्रिज एवं एयरपोर्ट ओवर ब्रिज के नीचे के भाग को अतिक्रमण एवं अन्य गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए कवर्ड करने और खूबसूरत स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने लालघाटी चौराहे से एयरपोर्ट की ओर ब्रिज के दोनों ओर तथा गुफा मंदिर की ओर सडक़ को चौड़ा करने और पानी के बहाव को व्यवस्थित करने के लिए नाले का व्यवस्थित निर्माण तथा विद्युत पोलों को शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए।
एयरपोर्ट के सामने रिक्त भूमि का परीक्षण करने और सीमांकन करने, एयरपोर्ट से संत आशाराम बापू आश्रम तक ब्रिज के दोनों ओर सडक़ का चौड़ीकरण करने तथा पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण करने और विद्युत पोलों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने निगम आयुक्त चौधरी के साथ गांधी नगर झूलेलाल मार्केट, गांधी नगर बस स्टैंड आदि स्थलों का भी निरीक्षण किया और झूलेलाल मार्केट में दुकानों का निर्माण व्यवस्थित ढंग से करने एवं आसपास की भूमि का परीक्षण करने और सीमांकन करने के बैरागढ़ एस.डी.एम. को निर्देश दिए।

Hindi News / Bhopal / लालघाटी चौराहे पर वीआईपी रोड से बैरागढ़ की ओर लेफ्ट टर्न होगा चौड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.