यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए विधायक शर्मा ने व्ही.आई.पी रोड से बैरागढ़ की ओर लेफ्ट टर्न को और चौड़ा करने, बिजली के खंबो एवं ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने, ब्रिज के नीचे पिलर एवं अन्य स्थानों पर आकर्षक चित्रकारी कर आकर्षक स्वरूप प्रदान करने तथा छोटे आकार के पौधे लगाकर हरियालीयुक्त बनाने के निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने लालघाटी ओवर ब्रिज एवं एयरपोर्ट ओवर ब्रिज के नीचे के भाग को अतिक्रमण एवं अन्य गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए कवर्ड करने और खूबसूरत स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने लालघाटी चौराहे से एयरपोर्ट की ओर ब्रिज के दोनों ओर तथा गुफा मंदिर की ओर सडक़ को चौड़ा करने और पानी के बहाव को व्यवस्थित करने के लिए नाले का व्यवस्थित निर्माण तथा विद्युत पोलों को शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए।
एयरपोर्ट के सामने रिक्त भूमि का परीक्षण करने और सीमांकन करने, एयरपोर्ट से संत आशाराम बापू आश्रम तक ब्रिज के दोनों ओर सडक़ का चौड़ीकरण करने तथा पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण करने और विद्युत पोलों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने निगम आयुक्त चौधरी के साथ गांधी नगर झूलेलाल मार्केट, गांधी नगर बस स्टैंड आदि स्थलों का भी निरीक्षण किया और झूलेलाल मार्केट में दुकानों का निर्माण व्यवस्थित ढंग से करने एवं आसपास की भूमि का परीक्षण करने और सीमांकन करने के बैरागढ़ एस.डी.एम. को निर्देश दिए।