भोपाल

बच्चे ने कहा- अंकल मेरे पांव जल रहे…तो इंदौर के ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजित सिंह ने ऐसा कर दिल जीत लिया

इंदौर के मशहूर ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने सचमुच दिल जीत लिया

भोपालMay 19, 2022 / 07:32 pm

Roopesh Kumar Mishra

देशभर में मशहूर इंदौर के ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश कर जनता का दिल जीत लिया है। दरअसल रंजीत सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें रंजीत सिंह एक नंगे पांव बच्चे को अपने पैरों का सहारा दिए हुए हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि दो बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे और तब सिग्नल बंद था और तपती दुपहरी में बच्चे के पांव जल रहे थे। बच्चे ने कहा सर पाव जल रहे है। रोड क्रॉस करवा दो पर रोड पर सिग्नल चालू था। लिहाजा मानवता कि मिशाल पेश करते हुए ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने बच्चे से कहा कि जब तक ट्रैफिक नहीं रूकता है तब तक अपने पांव मेरे पैर के उपर रख लो।

सोशल मीडिया में साझा किया पूरा वाकया

ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने पूरा वाकया सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि जैसे ही उस बच्चे ने अपना पांव मेरे पैर पर रखा, मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान ने मेरे ऊपर पांव रख दिया हो। मैंने चप्पल खरीद के दे तो दी पर आज का ये अहसास जिंदगी भर याद रहेगा।

खास अंदाज को लेकर देशभर में रहती है चर्चा

बता दें ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजीत सिंह जिस डांसिंग अंदाज में ट्रैफिक को मैनेज करते हैं। उसको लेकर उनकी चर्चा पूरे देशभर में है। अब तो उनका ये अंदाज अन्य राज्यों को भी इतना पसंद आ रहा है कि दूसरे राज्य ट्रैफिक प्रबंधन की ट्रेनिंग के लिए भी रंजीत सिंह का आमंत्रित करते हैं। बता दें रंजीत सिंह कई रियलिटी शो में भी शिरकत कर चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / बच्चे ने कहा- अंकल मेरे पांव जल रहे…तो इंदौर के ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजित सिंह ने ऐसा कर दिल जीत लिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.