सोशल मीडिया में साझा किया पूरा वाकया
ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने पूरा वाकया सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि जैसे ही उस बच्चे ने अपना पांव मेरे पैर पर रखा, मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान ने मेरे ऊपर पांव रख दिया हो। मैंने चप्पल खरीद के दे तो दी पर आज का ये अहसास जिंदगी भर याद रहेगा।
खास अंदाज को लेकर देशभर में रहती है चर्चा
बता दें ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजीत सिंह जिस डांसिंग अंदाज में ट्रैफिक को मैनेज करते हैं। उसको लेकर उनकी चर्चा पूरे देशभर में है। अब तो उनका ये अंदाज अन्य राज्यों को भी इतना पसंद आ रहा है कि दूसरे राज्य ट्रैफिक प्रबंधन की ट्रेनिंग के लिए भी रंजीत सिंह का आमंत्रित करते हैं। बता दें रंजीत सिंह कई रियलिटी शो में भी शिरकत कर चुके हैं।