भोपाल

इंदौर का सफाई में पंच, शिवराज बोले – वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के परिणाम हुए घोषित, इंदौर देश में फिर बना नंबर-1

भोपालNov 20, 2021 / 01:55 pm

Hitendra Sharma

इंदौर. देश के स्वच्छ शहरों में एक बार फिर इंदौर ने अपना रुतबा बरकरार रखते हुए पहले पायदान पर बना हुआ है। देश में लगातार पांचवी बार भी इंदौर नंबर-1 घोषित किया गया है। वही गुजरात के सूरत शहर को दूसरा स्थान मिला है।

केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में क्लीनेस्ट सिटी आफ इंडिया इंदौर को घोषित किया गया है। लगातार इंदौर ने पांचवी बार देश में पहले पायदान पर रहकर नया रिकार्ड कायम करते हुए अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश के राष्ट्रपति कोविन्द की ओर से 342 शहरों को सम्मानित किया गया, जिन्हें ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ में गारबेज फ्री सिटी और सफाई मित्र चैलेंज की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1461946843466637317?ref_src=twsrc%5Etfw
इंदौर के पांचवीं बार अव्वल रहने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरी अंदाज में ही बधाई दी। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है- वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से….

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1461959696235958276?ref_src=twsrc%5Etfw

स्वच्छता में इंदौर टॉप में आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है। साथ ही इसका श्रेय इंदौर के समस्त सफाई कर्मियों , इंदौर की जनता की जागरूकता को , तमाम स्वयंसेवी संगठनों , प्रशासन की पूरी टीम और तमाम जनप्रतिनिधियों को देता हू ,जिनकी मेहनत ,समन्वय व समर्पण भावना से प्रदेश के इंदौर ने लगातार पांचवीं बार यह गौरव हासिल किया है।

 

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9B%E0%A4%A4%E0%A4%AE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पुरुस्कार लेते हुए कहा कि मां अहिल्या की नगरी एक बार फिर सिरमौर पांचवीं बार देश का स्वच्छतम शहर इंदौर बना है। जनता जनार्दन के सहयोग से सफलता ये है पाई मध्यप्रदेश को फिर से इस शुभ अवसर की बधाई।

Hindi News / Bhopal / इंदौर का सफाई में पंच, शिवराज बोले – वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.