भोपाल

प्रदेश में 600 करोड़ निवेश करेगा इंडोरामा, प्लान 1300 करोड़ का

———————— शिवराज से उद्योगपतियों की मुलाकात, औद्योगिक विकास को मिलेगा नया बूस्टअप————————

भोपालNov 08, 2021 / 11:16 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

भोपाल। मिंटो हॉल में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ब्यूरोक्रेट्स पर ली चुटकी।


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर कई उद्योगपतियों ने मुलाकात की। इसमें इंडोरामा सिंथेटिक्स ने 600 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया है। कंपनी करीब 1300 करोड़ निवेश का प्लान कर रही है। शिवराज ने मुलाकात करने वाले सभी उद्योगपतियों को सरकार के स्तर पर हर सहयोग देने की बात कही। इन नए निवेशों से प्रदेश के औद्योगिक विकास को नया बूस्टअप मिलेगा।
——————-
इंडोरामा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विशाल लोहिया ने शिवराज से मुलाकात में मध्यप्रदेश में 600 करोड़ रूपये के निवेश के साथ टेक्सटाईल क्षेत्र में स्पिनिंग इकाई लगाने की बात कही इस परियोजना से 3 हजार 200 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार प्राप्त होगा। औद्योगिक संस्थान ने दूसरे चरण में भी 600 करोड़ रूपये के निवेश का विचार किया है। इस तरह कुल 1200 करोड़ के निवेश की योजना है। कंपनी प्रदेश के किसानों से कॉटन क्रय करेगी, जिससे किसान वर्ग भी लाभान्वित होगा। वर्तमान में कंपनी कॉटन और पॉलिस्टर यार्न बनाती है। इनके उत्पाद यूरोपियन और दक्षिण अमेरिकन देशों में निर्यात होते हैं। शिवराज से महिमा फाइबर के उद्योगपति रोहित दोशी, अमृत पेपर्स के मनोज बाहेती और होसविन इंसीनेटर के सैयद अरशद अली वारसी ने भी मुलाकात की। मध्यप्रदेश में कॉटन जिनिंग, स्पिनिंग और वीविंग के क्षेत्र में कार्यरत महिमा फाइबर्स की वर्तमान में धार और खरगोन जिले में 600 करोड़ रुपए के निवेश की दो इकाइयाँ काम कर रही हैं। महिमा फाइबर्स के एमडी रोहित दोषी ने मुख्यमंत्री को दोनों जिलों में करीब 625 करोड़ रुपए के नवीन निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। इसमें लगभग 2,000 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। अमृत पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक मनोज बाहेती ने बताया कि धार जिले के ग्राम बोदला में 17.75 हेक्टेयर भूमि क्रय की गई है। इस पर एक लाख मीट्रिक टन सालाना क्षमता की क्रॉफ्ट पेपर निर्माण की इकाई की स्थापना की जा रही है। परियोजना के प्रथम चरण में करीब 150 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। इससे कुल 350 लोगों को रोजगार मिलेगा। द्वितीय चरण में भी करीब 150 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा। इस प्रकार कुल लगभग 300 करोड़ रूपये का निवेश किया जा रहा है। वर्तमान में संस्थान द्वारा अखबारी कागज, फोटो कॉपियर पेपर, पैकेजिंग बोर्ड आदि का व्यवसाय किया जा रहा है। होसविन इंसिनेटर के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद अरशद अली वारसी ने बताया कि अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में कंपनी स्थानीय निकायों को सहयोग करती है। बीते 20 वर्ष से इंदौर में कॉमन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फेसिलिटी का संचालन भी किया जा रहा है। नवीन निवेश प्रस्ताव में इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के ग्राम चीराखान में 153 करोड 79 लाख रूपये के निवेश के साथ वेस्ट-टू-प्रोडक्ट इकाई की स्थापना प्रस्तावित है। इस इकाई के लग जाने से लगभग 450 लोगों को रोजगार होगा। जैविक कचरे से खाद, डायपर सेनेटरी के निपटान, प्लास्टिक पुनर्चक्रण और जैव मेथीनेशन से कंप्रेस्ड बायोगैस के निर्माण के कार्य इस इकाई की स्थापना से संभव हो सकेंगे।
————————————

Hindi News / Bhopal / प्रदेश में 600 करोड़ निवेश करेगा इंडोरामा, प्लान 1300 करोड़ का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.