पढ़ें ये खास खबर- साड़ी पहनने के ये तरीके आपको देंगे Different Look, निखर उठेगा आपका रूप
-वेलवेट ब्लाउज़
रिच सिल्क और वेलवेट पहनने के लिए सर्दियां बिल्कुल सही सीज़न है। आप नेट साड़ी पहनें या फिर जॉर्जेट साड़ी, वेलवेट ब्लाउज़ सबके साथ अच्छा लगेगा। फुल-स्लीव्ड एम्ब्रॉइडरी वाला वेलवेट ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी साड़ी बल्कि लहंगे पर भी बहुत खूबसूरत लगेगा।
-वेलवेट जैकेट
विंटर वेडिंग के लिए जैकेट स्लाइल ब्लाउज़ बेस्ट है। ये आपको सर्दियों में गरम तो रखता ही है और एलिगेंट लुक भी देता है। इसके लिए आप शॉर्ट बॉडिस स्टाइल जैकेट या लम्बी जैकेट पहन सकती हैं। इसे साड़ी, लहंगा, अनारकली सूट या पेंसिल पैंट सभी पर पहना जा सकता है। अगर आपकी पियर शेप बॉडी है तो लॉंग जैकेट पहनें। अगर आप लंबी हैं तो पेंसिल पैंट के साथ नी-लेंथ बटन्ड वेलवेट जैकेट पहनें।
पढ़ें ये खास खबर- विदेशों से कम नहीं इस शहर की खूबसूरती, खूबियां जानकर खुद को यहां आने से रोक नहीं पाएंगे आप
-वेलवेट अनारकली
नेट या जॉर्जेट अनारकली वैसे तो बहुत आम है लेकिन कभी आपने वेलवेट अनारकली के बारे में सोचा है? अगर नहीं तो अब सोचें, एंटीक गोल्ड काम वाला काला वेलवेट सूट और इसके साथ एक कॉट्रैस्टिंग दुपट्टा बढ़िया लगेगा। वेलवेट बॉडीस और नेट की कलियों वाली अनारकली भी अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा स्ट्रेट फिट वेलवेट कुर्ता या कमीज़ और एम्बैलिश्ड पेंसिल पैंट के साथ भी पहन सकती हैं।
-वेलवेट दुपट्टा
अगर आपको वेलवेट ब्लाउज़ बहुत कॉमन लगता है तो आप वेलवेट दुपट्टा ट्राय करें। क्रोशे या लेस अनारकली सूट के साथ कॉट्रैस्टिंग वेलवेट दुपट्टा ट्रेंडी लगेगा।