दिसंबर में दोबारा शुरू होंगे कोरोना में बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज
दिसंबर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) का एक रैक भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Mandal) को मिलेगा। इसे रानी कमलापति रेलवे (RKMP) से लखनऊ (Lucknow) तक चलाया जाएगा। रानी कमलापति सहित मंडल के सभी ग्रामीण स्टेशनों पर कोरोना के समय बंद लंबी दूरी के ट्रेनों के स्टॉपेज दोबारा शुरू होंगे।
अधिकारियों एवं सांसदों के बीच हुई बैठक
शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेल जोन के अधिकारियों एवं सांसदों के बीच हुई बैठक में इन मामलों पर विचार साझा किए गए। ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा, भोपाल आलोक शर्मा, खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल, देवास महेंद्र सिंह सोलंकी, नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, सागर डॉ. लता वानखेड़े और राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया ने ये प्रस्ताव रेलवे को दिए हैं।
ये अहम प्रस्ताव
भोपाल से इटारसी, खंडवा, बुरहानपुर, जलगांव से मुंबई तक रोजाना ट्रेन चलती है। कई बार ट्रैक मेंटेनेंस से ट्रेन मुंबई लेट पहुंचती है, इसीलिए भोपाल निशातपुरा रेलवे स्टेशन से संत हिरदाराम नगर, सीहोर, देवास, रतलाम, उज्जैन, बड़ोदरा, सूरत होकर मुंबई सेन्ट्रल के लिए वैकल्पिक नियमित नई ट्रेन चलाई जाएं।