यही कारण है कि कुछ ट्रेनों को अपने शुरूआती स्टेशन से निरस्त किया गया है। इसलिए मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले भोपाल मंडल (भोपाल और इटारसी) से गुजरने वाली गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस को कैसिंल कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Air India New Flights : मुबंई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए भोपाल से उड़ेंगी नई फ्लाइट्स, जानें अपडेट
ये ट्रेनें रहेगी कैसिंल
-गाड़ी नंबर 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी 28 सितम्बर और 5 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। -गाड़ी नंबर 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 29 सितम्बर और 6 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।