यहां जानें कौन सी ट्रेनें करेंगी हॉल्ट और उनका शेड्यूल
गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाडमुज फ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद- कोल्हापुर एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17610 /17609 पूर्णापटना- पूर्णा एक्सप्रेस, 2 2 1 0 3 / 2 3 1 0 4 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांचीलो कमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।
इससे पहले कि ट्रेन फुल हो ऑनलाइन बुकिंग के लिए यहां करें क्लिक- IRCTC