भोपाल

नवरात्रि में मिली खुशखबरी, रेलवे ने दी बड़ी सौगात इस शहर के लिए 14 ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू

नवरात्रि के अवसर पर रेलवे ने शुरू की अस्थाई सुविधा, 17 अक्टूबर तक 5 मिनट के लिए मैहर स्टेशन पर रोकी जाएंगी इन रूट की ट्रेनें

भोपालOct 03, 2024 / 09:04 am

Sanjana Kumar

Indian Railways

नवरात्रि के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले माँ शारदा नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 ट्रेनों को हॉल्ट दिया जाएगा। मैहर स्टेशन पर 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक इन ट्रेनों को 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है।

यहां जानें कौन सी ट्रेनें करेंगी हॉल्ट और उनका शेड्यूल

गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाडमुज फ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद- कोल्हापुर एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस,
11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17610 /17609 पूर्णापटना- पूर्णा एक्सप्रेस, 2 2 1 0 3 / 2 3 1 0 4 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांचीलो कमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।
इससे पहले कि ट्रेन फुल हो ऑनलाइन बुकिंग के लिए यहां करें क्लिक- IRCTC

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / नवरात्रि में मिली खुशखबरी, रेलवे ने दी बड़ी सौगात इस शहर के लिए 14 ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.