भोपाल। मेल, एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के 72 सीट क्षमता वाले स्लीपर कोच में अब रेलवे 7 अतिरिक्त यात्री बैठाएगा। रेलवे स्लीपर क्लास में 72 की जगह 79 यात्रियों को सफर कराने की तैयारी में है। अभी तक इसमें आरएसी कोटे के तहत पांच अधिक यात्री बैठाए जाते थे जिसमें 72 सीट पर 77 यात्री सफर करते थे। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पैसेंजर मार्केटिंग) विक्रम सिंह की ओर से पश्चिम मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे के चीफ कमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) को इस सबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। ALSO READ: नोटबंदी: MP में 8 महीने पहले ही शुरू हो गई थी तैयारी, पढ़ें ये चौंकाने वाली रिपोर्ट.. यह नया आरएसी बर्थ कोटा 15 जनवरी 2017 के बाद की यात्रा के बुक होने वाले सभी टिकटों पर लागू होगा। सर्कुलर के मुताबिक अब स्लीपर में 5 की जगह 7 बर्थ, थर्ड एसी में 2 की जगह 4 व सेकेंड एसी में दो की जगह तीन बर्थ आरएसी बर्थ कोटे में अलॉट होंगी। आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैसिलेशन) यानि किसी का टिकट कैंसिल होने की स्थिति में ही आपको पूरी सीट दी जाएगी लेकिन तब तक आपको सिर्फ बैठने के लिए सीट दी जाएगी। ALSO READ: अमेरिका के जैसी होगी MP की जेलों की सुरक्षा, ये कमांडो होंगे तैनात … तो भोपाल एक्सप्रेस की 588 रिजर्व सीटों पर अब जाएंगे 769 यात्री भोपाल एक्सप्रेस में 5 स्लीपर, 4 थर्ड व 2 सेकेंड एसी कोच लगते हैं। कुल मिलाकर इसमें 712 रिजर्व बर्थ होती हैं (फस्र्ट एसी के एक कोच की सीटें शामिल नहीं)। वहीं आरएसी टिकट के चलते इसमें 749 यात्रियों (37 अतिरिक्त यात्री) को सफर कराया जाता था। नए सर्कुलर के बाद अब इसी ट्रेन में 769 यात्रियों को ले जाने की प्लानिंग है। नए सर्कुलर क बाद अब भोपाल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 25 की जगह 35, थर्ड एसी में 8 की जगह 16 व सेकेंड एसी में 4 की जगह 6 अतिरिक्त यात्रियों को आरएसी कोटे के तहत ले जाया जाएगा।