भोपाल, इटारसी, जबलपुर आदि स्टेशनों से 22 ट्रेनों में बुकिंग की जा सकेगी। इन ट्रेनों में कई डेली स्पेशल ट्रेन से लेकर साप्ताहिक स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनें पूरे देश में अलग अलग जगह पर पहुंच कर यात्रियों को उनकी डेस्टिनेशन पर पहुंचाएंगी।
इन ट्रेनों में कर सकेंगे यात्रा ( Special train list)
05069 छपरा-पनवेल स्पेशल 30 नवंबर तक हर शनिवार को दोपहर 1.15 बजे। 05070 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर 2024 तक हर शनिवार। 01205 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक। 01206 दानापुर-पुणे स्पेशल 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक। 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अगरतला सुपरफास्ट स्पेशल 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को हर गुरुवार
01066 अगरतला-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 3 नवंबर और 10 नवंबर को हर रविवार 01143 डेली स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन 01144 डेली स्पेशल 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर दिन
01145 साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार 01146 साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार 01079 डेली स्पेशल 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर दिन
01080 डेली स्पेशल 24 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर दिन 01123 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 25, 27 अक्टूबर, 1 और 3 नवंबर को शुक्रवार और रविवार 01124 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 26, 28 अक्टूबर, 2 और 4 नवंबर को शनिवार और सोमवार
03225 दानापुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक हर गुरुवार 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक हर रविवार 05293 मुजफरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक हर मंगलवार
05294 सिकंदराबाद-मुजफरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 17 अक्टूबर से 2 जनवरी 2025 तक हर गुरुवार 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार और मंगलवार 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार
05303 गोरखपुर-महबूबनगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 नवंबर को सुबह 8.30 बजे गोरखपुर स्टेशन से रवाना 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल 1 दिसंबर को रविवार को सुबह 10.10 बजे महबूबनगर स्टेशन से।