scriptमातारानी भक्तों लिए बड़ा अपडेट, नवरात्रि में मैहर स्टेशन पर रुकेंगी ये 14 ट्रेनें | Indian Railway: These 14 trains will stop at Maihar station during Navratri | Patrika News
भोपाल

मातारानी भक्तों लिए बड़ा अपडेट, नवरात्रि में मैहर स्टेशन पर रुकेंगी ये 14 ट्रेनें

Indian Railway: बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने -जाने को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है…..

भोपालSep 22, 2024 / 01:34 pm

Astha Awasthi

Maihar station

Maihar station

Indian Railway: नवरात्रि मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब मातारानी के भक्तों को दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर हाल्ट दिया गया है।
इन ट्रेनों का 2 से 17 अक्टूबर तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने -जाने को देखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाडियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


इन ट्रेनों को हॉल्ट मिलेगा

गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस

Hindi News/ Bhopal / मातारानी भक्तों लिए बड़ा अपडेट, नवरात्रि में मैहर स्टेशन पर रुकेंगी ये 14 ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो