scriptआपके शहर से हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णौ देवी दर्शन के लिए शुरु हो रही है ट्रेन, जानें कितना होगा किराया | indian railway starting train haridwar rishikesh vaishno devi darshan | Patrika News
भोपाल

आपके शहर से हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णौ देवी दर्शन के लिए शुरु हो रही है ट्रेन, जानें कितना होगा किराया

IRCTC ने यहां से स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये खास ट्रेन रीवा स्टेशन से रवाना होगी।

भोपालJul 28, 2022 / 04:56 pm

Faiz

News

आपके शहर से हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णौ देवी दर्शन के लिए शुरु हो रही है ट्रेन, जानें कितना होगा किराया

भोपाल. मध्य प्रदेश से तीर्थ यात्रा पर जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से काम की सूचना जारी की गई है। आईआरसीटीसी ने यहां से स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये खास ट्रेन रीवा स्टेशन से रवाना होगी। मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी 8 अक्टूबर 2022 को रीवा स्टेशन से वैष्णौ देवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। बता दें कि, ये स्पेशल ट्रेन रीवा, जबलपुर और भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से होते हुए गुजरेगी। यानी इन्हीं शहरों से यात्री अपनी तीर्थ यात्रा शुरु कर सकेंगे।

आपको बता दें कि, रीवा से चलकर देश के अलग अलग धर्मस्थलों की यात्रा कराने वाली ये खास ट्रेन 7 रातें और 8 दिनों की यात्रा करेगी। इस दौरान ये हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएगी। इसके लिए यात्रियों को महज 12 हजार 950 रुपए प्रति व्यक्ति (बजट क्लास-स्लीपर श्रेणी), 14,650 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड क्लास-स्लीपर श्रेणी) और 24,050 रुपये प्रति व्यक्ति (कम्फर्ट क्लास-एसी थर्ड श्रेणी) पर खर्च करने होंगे। इसमें यात्रा के दौरान चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन समेत बजट क्लास के यात्रियों को हाल/धर्मशाला, स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बजट होटल और कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकॉनमी होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा रहेगी।

 

यह भी पढ़ें- लोक सेवा आयोग ने जारी की AE परीक्षा की फाइनल आंसर-की, ऐसे करें चेक


यात्रियों की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान

स्थानीय भ्रमण के लिए बजट और स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बसों और कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी बसों की सुविधा दी जाएगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी किया जाएगा। यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधा का कास ध्यान रखा जाएगा। यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करते हुए सफर करना होगा।


बुकिंग शुरू

इस तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर, इंदौर कार्यालय में संपर्क भी किया जा सकता है।


IRCTC के इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

जबलपुर-0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931724, 9321901862

भोपाल-0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 8287931724, 9321901861

इंदौर-0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865

 

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8clcdh

Hindi News / Bhopal / आपके शहर से हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णौ देवी दर्शन के लिए शुरु हो रही है ट्रेन, जानें कितना होगा किराया

ट्रेंडिंग वीडियो