जबलपुर से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेन
दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर, दानापुर-बेंगलुरु-दानापुर और
मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर ट्रेन की अवधि अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- MP पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन : 1 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ पकड़ा, राजस्थान से खास कनेक्शन
अगस्त-सितंबर से ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
-गाड़ी नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जिसे 25 जुलाई तक चलाया जाना था, अब वो 1 अगस्त से 26 सितंबर तक चलाई जाएगी। ये रेल गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशन से गुजरती है। -गाड़ी नंबर 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जिसे 28 जुलाई तक चलाया जाना था, अब 4 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी। -गाड़ी नंबर 05289 मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे स्पेशल, जिसे 27 जुलाई तक चलाया जाना था, अब वो 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और चलेगी।
-गाड़ी नंबर 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल, जिसे 29 अगस्त तक चलाया जाना ता, अब वो 2 सितंबर तक और चलाई जाएगी। -गाड़ी नंबर 03245 दानापुर-विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जिसे 31 जुलाई तक चलाया जाना था, अब वो 7 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, जबलपुर और इटारसी स्टेशन से गुजरती है।
-गाड़ी नंबर 03246 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल अब 9 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। -गाड़ी नंबर 09412 अहमदाबाद- कुडाल साप्ताहिक स्पेशल 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09411 कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 4, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 4.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। -गाड़ी नंबर 09453 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 25 अगस्त 2024 (रविवार) को अहमदाबाद से सुबह 7:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे ओखा पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09454 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को ओखा से सुबह 5:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 15:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। -गाड़ी नंबर 09424 अहमदाबाद- मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल 6, 13 और 20 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 7, 14 और 21 सितंबर, शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 2.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। -गाड़ी नंबर 03201 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 30 सितंबर तक राजगीर से 6.30 बजे खुलकर 10.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर बनकर पटना से 20.55 बजे खुलकर 23.55 बजे राजगीर पहुंचेगी। -गाड़ी नंबर 03206 पटना-किउल फास्ट पैसेंजर 30 जुलाई से 30 सितंबर तक रोजाना पटना से 11.00 बजे खुलकर 14.45 बजे किउल पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 29 अगस्त तक हर गुरुवार लालकुआं से 14.35 बजे किऊल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।