scriptIndian Railway : फेस्टिव सीजन में शुरु हुईं दिल्ली, यूपी, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और शेड्यूल | Indian Railway Special trains start for Delhi UP Bihar in festive season know route and schedule | Patrika News
भोपाल

Indian Railway : फेस्टिव सीजन में शुरु हुईं दिल्ली, यूपी, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और शेड्यूल

Indian Railway : त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। ये ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई है। ये ट्रेन मध्य प्रदेश के सतना, जबलपुर और इटारसी से होकर गुजरेगी। ये ट्रेनें अगस्त और सितंबर में चलेगी।

भोपालAug 07, 2024 / 09:31 am

Faiz

Indian Railway
Indian Railway : भारतीय रेलवे की ओर से त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। ये ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई है। ये ट्रेन मध्य प्रदेश के सतना, जबलपुर और इटारसी से होकर गुजरेगी। ये ट्रेनें अगस्त और सितंबर में चलेगी। बुकिंग से पहले रूट और शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 14 ट्रेनों को सितंबर तक विस्तार दिया जाएगा।
जबलपुर से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेन दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर, दानापुर-बेंगलुरु-दानापुर और मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर ट्रेन की अवधि अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- MP पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन : 1 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ पकड़ा, राजस्थान से खास कनेक्शन

अगस्त-सितंबर से ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

-गाड़ी नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जिसे 25 जुलाई तक चलाया जाना था, अब वो 1 अगस्त से 26 सितंबर तक चलाई जाएगी। ये रेल गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशन से गुजरती है।
-गाड़ी नंबर 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जिसे 28 जुलाई तक चलाया जाना था, अब 4 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी।

-गाड़ी नंबर 05289 मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे स्पेशल, जिसे 27 जुलाई तक चलाया जाना था, अब वो 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और चलेगी।
-गाड़ी नंबर 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल, जिसे 29 अगस्त तक चलाया जाना ता, अब वो 2 सितंबर तक और चलाई जाएगी।

-गाड़ी नंबर 03245 दानापुर-विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जिसे 31 जुलाई तक चलाया जाना था, अब वो 7 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, जबलपुर और इटारसी स्टेशन से गुजरती है।
-गाड़ी नंबर 03246 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल अब 9 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी।

-गाड़ी नंबर 09412 अहमदाबाद- कुडाल साप्ताहिक स्पेशल 03, 10 और 17 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09411 कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 4, 11 और 18 सितंबर, बुधवार को कुडाल से 4.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

-गाड़ी नंबर 09453 अहमदाबाद-ओखा स्पेशल 25 अगस्त 2024 (रविवार) को अहमदाबाद से सुबह 7:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे ओखा पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09454 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को ओखा से सुबह 5:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 15:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

-गाड़ी नंबर 09424 अहमदाबाद- मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल 6, 13 और 20 सितंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 7, 14 और 21 सितंबर, शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 2.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

-गाड़ी नंबर 03201 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 30 सितंबर तक राजगीर से 6.30 बजे खुलकर 10.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर बनकर पटना से 20.55 बजे खुलकर 23.55 बजे राजगीर पहुंचेगी।

-गाड़ी नंबर 03206 पटना-किउल फास्ट पैसेंजर 30 जुलाई से 30 सितंबर तक रोजाना पटना से 11.00 बजे खुलकर 14.45 बजे किउल पहुंचेगी।
-गाड़ी नंबर 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 29 अगस्त तक हर गुरुवार लालकुआं से 14.35 बजे किऊल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

Hindi News / Bhopal / Indian Railway : फेस्टिव सीजन में शुरु हुईं दिल्ली, यूपी, बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो