bell-icon-header
भोपाल

Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें…सितंबर महीने में दर्जन भर ट्रेनें कैंसिल, कई हुईं डायवर्ट

Indian Railway: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। जबलपुर-भोपाल रूट से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

भोपालSep 06, 2024 / 05:43 pm

Himanshu Singh

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…अगर आप मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से उत्तर भारत की ओर जा रहे हैं। तो यह जरुरी खबर आपके लिए है। उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, चार ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं दो ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है।

ये ट्रेनें हुई कैंसिल (Trains Cancelled in September 2024)

20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), 04 सितम्बर व 11 सितम्बर को कैंसिल।


20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-कोटा 05 सितम्बर व 12 सितम्बर को कैंसिल।

12189 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन, महाकौशल एक्सप्रेस, 05 से 16 सितम्बर तक कैंसिल।


12190 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर, महाकौशल एक्सप्रेस, 06 से 17 सितम्बर तक कैंसिल।


12121 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 06 से 15 सितम्बर तक कैंसिल।

12122 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 7 से 16 सितम्बर तक कैंसिल।


12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन, जनशताब्दी एक्सप्रेस, 6 से 17 सितम्बर तक कैंसिल।


12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा, जनशताब्दी एक्सप्रेस, 6 से 17 सितम्बर तक कैंसिल।

20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन, वंदे भारत एक्सप्रेस, 17 सितम्बर को कैंसिल।


20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितम्बर को कैंसिल।


20451 सोगरिया-नई दिल्ली 6 से 17 सितम्बर तक कैंसिल।


20452 नई दिल्ली-सोगरिया 06 से 17 सितम्बर तक कैंसिल।

इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट

4 सितंबर व 11 सितम्बर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से जाने करने वाली गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस को व्हाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–अलवर-मथुरा से होकर जाएगी।
7 सितंबर व 14 सितम्बर को कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को व्हाया गंगापुरसिटी–दौसा–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी।


8 सितंबर व 15 सितम्बर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी नंबर 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस को वाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–दौसा-गंगापुरसिटी से होकर जाएगी।
10 सितंबर और 17 सितंबर को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी नंबर 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस वाया मथुरा–अलवर–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें…सितंबर महीने में दर्जन भर ट्रेनें कैंसिल, कई हुईं डायवर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.