scriptभारी बारिश के चलते बदले कई ट्रेन के रूट, 30 अगस्त तक डाइवर्ट रहेंगी ये गाड़ी | indian railway: Many train diverted due to heavy rain till August 30 i | Patrika News
भोपाल

भारी बारिश के चलते बदले कई ट्रेन के रूट, 30 अगस्त तक डाइवर्ट रहेंगी ये गाड़ी

यात्रियों की सुरक्षा के कुछ ट्रेन आंशिक निरस्त भी हुई, देखिए कहीं आप की भी ट्रेन तो नहीं है इस लिस्ट में?

भोपालAug 25, 2022 / 05:52 pm

Hitendra Sharma

indian_railway_2.jpg

भोपाल. भारी बारिश से नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे रेलवे ट्रैक को भी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय रेलवे (indian railway) ने लिया है।

जानकारी के अनुसार गुना-मक्सी रेल लाइन पर विजयपुर-कुंभराज स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 1135/5-13 पर पार्वती नदी का पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है और उसकी मरम्मत का कार्य डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में इंजीनियरों द्वारा कराया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के कारण इस लाइन से चलने वाली कुछ ट्रेन को आंशिक निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

पांच दिन रहेगी आंशिक निरस्त
रेलवे ने 25 से 30 अगस्त तक ट्रेन नंबर 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस को रुठियाई स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया है, वहीं ट्रेन नंबर 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन से गंतव्य के लिए जाएगी, यह ट्रेन रुठियाई-नागदा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वालीं ट्रेन
– 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 24, 26 एवं 28 अगस्त को ट्रेन नंबर 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस. 25, 27 एवं 29 अगस्त को ट्रेन नंबर 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलेगी।

वहीं 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस व 28 अगस्त को ट्रेन नंबर 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-बीना होकर जाएगी। 25 अगस्त को ट्रेन नंबर 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 27, 28 अगस्त को ट्रेन नंबर 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, 24 व 25 अगस्त को ट्रेन नंबर 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस, 26 व 30 अगस्त को ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस वाया मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलेगी।

25 अगस्त को ट्रेन नंबर 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस वाया बीना-रुठियाई-कोटा-नागदा होकर व 28 अगस्त को ट्रेन नंबर 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, 30 अगस्त को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 25, 26, 28 अगस्त को 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 24, 27, 29 अगस्त को 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा होकर जाएगी।

26 अगस्त को ट्रेन नंबर 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस, 25-28 अगस्त को 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस, 26, 27 अगस्त को 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, 24, 30 अगस्त को ट्रेन नंबर 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना-मक्सी होकर जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d8yvl

Hindi News / Bhopal / भारी बारिश के चलते बदले कई ट्रेन के रूट, 30 अगस्त तक डाइवर्ट रहेंगी ये गाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.