दरअसल, त्योहारों के दौरान ट्रेन में भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने मध्य प्रदेश से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इनमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति, और जबलपुर-दानापुर-जबलपुर ट्रेनें शामिल हैं। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 30 नवंबर तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- तेंदुए का दर्द: इंसानों ने छीनी मेरी जमीन, जंगल में शिकार और पार्टी कर रहे, मैं खुद जान बचाने मजबूर हो जाता हूं
ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
-गाड़ी नंबर 01661 रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पंहुचेंगी। -गाड़ी नंबर 01662 रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में एमपी के नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों में रुकेगी।
यह भी पढ़ें- परीक्षा देने गई युवती, पीछे से एग्जाम हाल में आ गई पुलिस, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल
-गाड़ी नंबर 02190 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से रवाना होकर और उसी दिन रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। -गाड़ी नंबर 02189 स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा पहुंचेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में एमपी के सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
-गाड़ी नंबर 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। -गाड़ी नंबर 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एमपी के सिहोरा रोड, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकेगी।