भोपाल

लंबी दूरी की ट्रेनों के बढ़ेंगे हॉल्ट स्टेशन और टाइम ! रेल मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

Indian Railway: तीन साल पहले कोविड काल के दौरान सभी ट्रेनों के ठहराव की अवधि को पांच मिनट कर दिया गया था।

भोपालSep 15, 2024 / 10:26 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway: यात्रियों को सफर करने में समस्या न हो इसके लिए सांसदों ने कदम उटाया है। पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत आने वाले भोपाल, जबलपुर, कोटा मंडल के स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के हॉल्ट और उनके ठहरने के समय में वृद्धि करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
जबलपुर रेल मंडल में आयोजित सांसदों की परामर्श बैठक में सभी सांसद ने संयुक्त रूप से यह प्रस्ताव बनाकर रेल मंत्रालय भेजने की सिफारिश की है। सांसद प्रतिनिधि मंडल में फग्गन सिंह कुलस्ते, गणेश सिंह, आशीष दुबे, दर्शन सिंह चौधरी, लता वानखेड़े, राहुल सिंह लोधी, राजेश मिश्रा एवं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि शामिल हैं।

तीन साल पहले कम किया था समय

तीन साल पहले कोविड काल के दौरान सभी ट्रेनों के ठहराव की अवधि को पांच मिनट कर दिया गया था। 18 ट्रेनों की अवधि को फिर से पांच से 10 मिनट करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, जिनमें से कुछ ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है।

Hindi News / Bhopal / लंबी दूरी की ट्रेनों के बढ़ेंगे हॉल्ट स्टेशन और टाइम ! रेल मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.